समाजिक संस्था जेआइसी के साथ पाइन स्कूल ने मनाया वन-महोत्सव-पाइन सुकल ने लोधों की उठाई जिम्मेदारी
बटाला 07 जुलाई (अविनाश, संजीव नैयर ) : समाजिक संस्था जेआइसी की ने प्रधान संदीप गोयल के नेतृत्व में वनमहोत्सव मनाया,जिसमे नए खुले स्कूल दी पाइन के डायरेक्टर पंकज महाजन लगाए जाने वाले पौधों के सम्भालने का जिम्मा उठाया।जानकारी के अनुसार सामाजिक संस्था जेआइसी की तरफ से दी पाइन स्कूल में वनमहोत्सव मनाया गया ,जिसके तहत स्कूल केंपस में कई पौधे लगाए गए।
प्रधान संदीप गोयल बताया कि संस्था की तरफ से वनमहोत्सव के दौरान विभिन जगहों पर सेकड़ो पौधे लगाए गए है और साथ ही लोगो को बजी जागरूक किया जा रहा है पौधे जरूर लगये और उसकी सम्भाल की पूरी जिम्मेदारी भी उठाए ताकि पौधे नियमत रूप से बढ़ सके,क्योंकि आज बहुत से लोग इस बात अनजान है कि पौधे हमारे जीवन मे कितनी अहमियत रखते है।
वहीं दी पाइन स्कूल के डायरेक्टर पंकज महाजन ने स्कूल में पौधे लगवाए और जेआइसी संस्था को विश्वास दिलाया कि इन पौधों की देखभाल वह खुद करेंगे और स्कूल की तरफ से इन्हें अडॉप्ट भी किया जाता है। पंकज महाजन ने संस्था से कहा कि स्कूल की तरफ से पहले भी इस प्रकार के कार्य किये जाते है और आने वाले दिनों में स्कूल की तरफ से विभिन प्रोग्राम करवा कर लोगो को जागरूक भी किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के जनरल सेकेट्री साहिल अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, राघव गोयल,चेतन बंसल,राघव अग्रवाल,विभोर बंसल,जतिन अग्रवाल,नमन बंसल आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp