गायनीकालोजी ओपीडी और जनरल ओपीडी सेवाओं के लिए ई -संजीवनी ओपीडी का समय बढाया : चीमा
अब हर कोई घर बैठकर ही अपने स्मार्ट फ़ोन के द्वारा ले सकेगा ओपीडी सम्बन्धित सेवाएं
बटाला, 8 जुलाई (संजीव नैयर,अविनाश ) : कोविड -19 के बढ़ रहे खतरे को ध्यान में रखते, पंजाब सरकार ने गायनीकालोजी ओपीडी और जनरल ओपीडी सेवाओं के लिए ई -संजीवनी ओपीडी का समय प्रातःकाल 8:00 से 2:00 (सोमवार से सनीवार) तक बडा दिया है। यह कदम माहिर डाक्टरों को अधिक से अधिक समय के लिए मरीजों के लिए उपलब्ध करवाने और राज भर में आनलाइन टैलीकान्नसुलेसन की सहूलतें मुहैया करवा कर लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए उठाया गया है।
इस सम्बन्धित जानकारी देते पंजाब हैल्थ सिस्टमज़ निगम के चेयरमैन स. अमरदीप सिंह चीमा ने बताया कि पहले सिर्फ़ अपने लैपटाप /कंप्यूटर पर कम से कम 2ऐमबीपीऐस इन्टरनेट की गति की ई – संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ लेने के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, परन्तु अब एक ऐंडरायड मोबाइल एप भी मरीजों के लिए उपलब्ध है जिससे लैपटाप / कंप्यूटर पर कोई निर्भरता न रहे। वह सीधे अपने समारटफोन का प्रयोग करके टैलीकंसलटेशन का लाभ ले सकते हैं। उन कहा कि ई -संजीवनीओपीडी मोबाइल एप आसानी के साथ गुग्गल पले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।
चेयरमैन स. चीमा ने रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया बारे बताते कहा कि पहले मरीज़ को अपना नंबर ई -संजीवनीओपीडी मोबाइल एप पर तस्दीक करना चाहिए, फिर रजिस्ट्रेशन होने के बाद टोकन तैयार करना चाहिए। उसतों बाद, लाभपातरी को एक नोटीफिकेसन मिलने पर लौगइन प्रक्रिया में से गुज़रना होता है और अपनी बारी आने का इंतज़ार करना चाहिए। फिर, इलाज के लिए सलाह लेने सम्बन्धित माहिर डाक्टर के सुझाव और डाक्टर द्वारा दस्तखत किये एक ई -नुस्ख़े को डाउनलोड करो।
उन कहा कि टैलीमैडसन भविष्य में भी राज भर के मरीजों के लिए वरदान सिद्ध होगी, क्योंकि बहुत सी लोगों को पुरानी बीमारियों के इलाज के लिए दिनों -दिन डाक्टरी सलाह, मशवरो की ज़रूरत होती है। जनरल मैडिसन के लिए टैलीमेडीसन के इलावा, सेहत विभाग ने माँ और बच्चो की सेहत देखभाल को यकीनी बनाने के लिए गायनीकोलोजी सेवाओं के लिए ई संजीवनी ओपीडी की सुरूआत की है। उन कहा कि कोविड -19 के मद्देनज़र अस्पतालों में भीड़ से बचने के लिए भी यह उपराले मददगार भी साबित हो सकते हैंअ
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp