NAWAN SHEHAR : डिप्टी कमिशनर शेना अग्रवाल ने गो ग्रीन इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन के मिशन ‘पांच गुठली आम की’ किया घोषित, कहा मिशन हरियाली बढाने में कारगर

डिप्टी कमिशनर शेना अग्रवाल ने गो ग्रीन इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन के मिशन ‘पांच गुठली आम की’ किया घोषित कहा मिशन हरियाली बढाने में कारगर
नवांशहर, 10 जुलाई (CDT NEWS) : आज जिला शहीद भगत सिंह नगर की डिप्टी कमिशनर शेना अग्रवाल ने  गो ग्रीन इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन के मिशन ‘पांच गुठली आम की’  सार्वजनिक घोषणा की । उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते यह मिशन प्रत्येक परिवार को अपने अपने स्तर पर बिना ज्यादा परिश्रम के धरती पर हरियाली बढाने में कारगर है। 
 गो ग्रीन इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन के ग्लोबल प्रैजीडैंट अश्वनी जोशी ने कहा
 कि यह हरित क्रांति मिशन जिला शहीद भगत सिंह नगर से इंटरनेशनल स्तर पर चलेगा। जोशी ने सार्वजनिक अपील की कि इस बारिश के मौसम में अपने मनपसंद आम खा कर गुठली को उचित खाली जगह में दबा आएं। समयबद्ध  यह गुठली आम का बड़ा पेड़ बन कर ऑक्सीजन के साथ साथ हजारों पक्षियों को लंगर स्वरूप हजारों आम देगी। इसका पुण्य आपके पूरे परिवार को मिलता रहेगा।


इस मौके उन्होंने ‘पांच गुठली आम की’ मिशन का पोस्टर जी.जी.आई.ओ. केे स्थानीय अधिकारी यशपाल सिंह हफ़िज़ावादी, ज्योति 
आरोडा, चंदन कुमार व जिला युवा डाईरेक्टर अंकुश निझावन विशेषतौर से मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply