सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस और भाजपा में क्रेडिट लेने पर राजनीती शुरू
सड़क के निर्माण को लेकर भाजपाईयों ने दिया धरना
पिछले तीन साल से पंजाब सरकार नही करवा रही टूटी सड़क की रिपेयर : विधायक दिनेश सिंह बब्बू
सड़क निर्माण के लिये लग चुका है टैंडर मात्र कुछ ही दिनों मे हो जाये गा निर्माण कार्य शुरू …. अमित सिंह मंटू
संपर्क सूत्र 9855963127 जुगियाल /पठानकोट ( के के हैप्पी) : जिला पठानकोट के चक्कमाधो सिंह मे सड़क के किनारे धरने पर बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, विधायक दिनेश सिंह बब्बू, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष वरून विक्की और भाजपाई।पिछले लम्बे समय से जिला पठानकोट के हलका सुजानपुर के पंगोली चौंक से लेकर खानपुर तक सड़क की अति दर्दनीय हालत होने के कारण उस पर कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी रोटियां सेकनी शुरू कर दी है। जिस को लेकर शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता मे गांव चक्क माधो सिंह मे सड़क के किनारे दोनों तरफ धूप मे बैठ कर लगभग तीन घंटे धरना दिया।
जिस मे हलका सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू, जिला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वरून विक्की ने विशेष रूप मे भाग लिया। इस रोष धरने को संबोधन करते हुये विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि पंजाब मे तीन साल से ज्यादा समय हो गया सरकार बने को पर विकास नाम की कोई चीज नजर नही आ रही।उन्होने बताया कि पंगोली से लेकर खानपुर तक तीन किल्लोमीटर मे लगभग 300 गढ़े हैं।जिन मे वर्ष का पानी भर जाने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी होती है तथा जिस के कारण कई लोग घायल भी हो चुके है।
उन्होंने कहा कि काग्रेस सरकार भाजपा का विधायक होने के कारण जान बूझ कर उनके साथ राजनीती कर रही है। उनके क्षेत्र मे केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन भी काग्रेस के नेताओं द्वारा अपने चहेतों को ही बांटा गया है। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले तीन सालों मे पूरे पंजाब मे सरकार नाम की कोई चीज नही दिखाई पड़ी। ब्लकि काग्रेस सरकार ने अपने चुनाव के दौरान जो वायदे किये थे यां तो उनकों भूल चुकी है यां फिर प्रांत के लोगों से धोखा कर उसके मुकर चुकी है।
इस मौके पर उन्होने सड़क के निर्माण कार्य को जल्द कर पंजाब सरकार को नसीहत देते हुये होश मे आने के लिये जम कर नारेबाजी की। इस मौके पर विजय शर्मा,विधायक दिनेश सिंह बब्बू,वरून विक्की,युद्धवीर सिंह,रूप लाल,जगमोहन सिंह,रिशी पठानिया,रवि प्रमार, अमित डोगरा,रछपाल सिंह , करनैल सिंह,युवराज सिंह, बकशीश सिंह,कमल सिंह,बिटू पंगोली,रविंदर मांगा, कुलदीप सिंह के अलावा भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
(सजानपुर कांग्रेस हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू)
वही दूसरी ओर विधान सभा सुजानपुर के कांग्रेस हल्का इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने भी पलट बार करते हुए कहा कि पंगोली से काठ के पुल तक 5.83 किल्लोमीटर सड़क का 3.46 करोड़ का टैंडर हो चुका है। उन्होने बताया कि पंगोली से खानपुर तक सड़क पहले 18 फीट चौड़ी थी अब 23 फीट चौड़ी होगी जिस मे वन विभाग की कुछ औपचारिकता थी जिसे पूरा कर लिया गया है। उन्होने आश्वासन दिया कि मात्र कुछ ही दिनों मे सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाये गा।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp