ब्रेकिंग : अब पंजाब भाजपा ने कैप्टन सरकार को गऊ सेवा सेस पर घेरा, 100 करोड़ से भी अधिक का पैसा आख़िर गया कहाँ ?

पंजाब में गऊ सेवा सेस करोड़ो रुपया इकठा हुआ है पर पंजाब की गऊशाला को नहीं दिया जा रहा है : तीक्ष्ण सूद

दुष्ट लोग गऊ धन की हत्या कर रहे है और पंजाब सरकार बिलकुल खामोश – कीमती भगत

पंजाब, 11 जुलाई (आदेश )

आज पंजाब गऊ सेवा कमीशन के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत, श्री बिन्दुसार शुक्ला पूर्व सदस्य पंजाब गऊ सेवा कमीशन ने माननीय तीक्ष्ण सूद पूर्व मंत्री पंजाब सरकार को गऊ अमृत अंक भेंट किया। गऊ भगतों की बैठक में श्री तीक्ष्ण सूद ने बताया की पूर्व अकाली-भाजपा सरकार ने गऊ धन की सेवा संभाल के लिए गऊ सेवा सेस लगाया गया।  आज गऊ सेवा सेस के लगभग 100  करोड़ से भी अधिक की राशि पंजाब सरकार के पास पड़ी है। पिछले  तीन साल में  सरकार ने एक रुपया भी जारी नहीं किया, यह गऊ माता के साथ घोर अनन्या  है।  



पंजाब की सड़कों पर लगभग 90000 के करीब लवारिस व बेसहारा गऊ धन है। जिसकी बजहा से हर साल जानी नुकसान भी बहुत होता है।  पंजाब के किसानो की फसलों का नुकसान भी होता है।  संस्कृति का निरादर होता है। ट्रैफिक में समस्या आ रही है।  पंजाब सरकार जल्दी गऊ सेवा सेस के पैसे गऊ वंश के रख रखाव के लिए जारी करे ताकि उपरोक्त घटनाओं से बचा जा सके।



इस बैठक में कीमती भगत ने बताया कि पंजाब के कई जिलों में गऊ हत्या के केस भी सामने आ रहे है. दुष्ट लोग गऊ धन की हत्या कर रहे है और पंजाब सरकार बिलकुल खामोश है। पंजाब सरकार को तुरंत इस पर कारवाई करनी चाहिए और कीमती भगत ने अपने कार्यकाल में गऊ वंश के हित में किये गए कार्यो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जो नोटिफिकेशन अपने कार्यकाल में जारी करवाए थे.

उसका पूर्ण विवरण गऊ अमृत अंक में उपलब्ध करवाया गया है ताकि प्रतेक गऊ भगत इस जानकारी के माध्यम से गऊ हित में कार्य कर सके।  इस अवसर पर डॉक्टर बिन्दुसार शुक्ला  पूर्व सदस्य पंजाब गऊ सेवा कमीशन ने बताया कि पंजाब की किसी भी गऊशाला में सरकारी डॉक्टर और दवाइयां नहीं जा रही जो बहुत निंदनीय बात है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद,पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पठानिया, विनोद परमार आदि उपस्थित थे। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply