प्रैजेंटेशन पब्लिक स्कूल का नतीजा रहा शतप्रतिशत

प्रैजेंटेशन पब्लिक स्कूल का नतीजा रहा शतप्रतिशत

हर साल की भांति इस साल भी छात्रों का शानदार प्रदर्शन

संवाददाता सूत्र 9855963127 पठानकोट / जुगियाल (के के हैप्पी) : सीबीएसई के दोबारा घोषित नतीजों मे प्रेजेटेंशन पब्लिक स्कूल जुगियाल का 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। यह जानकारी प्रेजेटेंशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर साहिब शीतल सिंह बाजवा ने दी। उन्होने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी स्कूल के 12वी कक्षा के सभी छात्र अच्छे अंक लेकर पास हुए। जिस मे मैडीकल ग्रूप मे चिनार मनहास ने 85.6 प्रतिशत, अदित्य ने 84.6, मैडीकल ग्रूप मे तुषार ने 95 प्रतिशत, अभिमन्यु ने 91 प्रतिशत, शरूति ने 88.2, तामसप्रीत कौर ने 87 प्रतिशत, गोपाल कृष्ण ने 87.2 तथा कामर्स ग्रूप मे जहानवी ने 92 प्रतिशत, गुरलीन ने 83.8 प्रतिशत और महीप ने 77.6 प्रतिशत अंक हासिल कर  प्रेजेटेंशन पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया।  

इस मौके पर साहिब शीतल सिंह ने अभी छात्रों और उनके अभिवाव्कों को बधाई दी। उन्होने इस परिणाम का शैर्य छात्रों के साथ साथ उनको पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाने वाले स्कूल के स्टाफ को दिया। उन्होने बताया कि प्रेजेटेंशन पब्लिक स्कूल मे छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ समय समय पर सभी विषयों मे अवेयर करवाना स्कूल का मुख्य लक्ष्य है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल नीना हाडा ने बताया कि इस वर्ष स्कूल के 64 छात्रों ने 12वी कक्षा की परीक्षा दी थी जिस मे सभी छात्र फस्ट डवीजन मे पास हुए है जिस का सारा शैर्य स्कूल मैनेजमैंट और टीचरों सहित छात्रों को जाता है जिन की मेहनत रंग लाई। इस मौके पर स्कूल की चेयर पर्सन रेनू शर्मा, देवेंद्र शर्मा, प्रिंसीपल नीना हाडा, कोआर्डिनेटर रेनूका त्रिखा, सुमन, कुमार सोनू, दिनेश, मुकेश, दिव्या, रजनी, ऐकता, अंजना के इलावा अन्य मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply