दौलत राम भल्ला डी.ए.वी सैन्टेनरी पब्लिक स्कूल का सी. बी.एस.ई कक्षा बारहवीं का नतीजा शत प्रतिशत

दौलत राम भल्ला डी.ए.वी सैन्टेनरी पब्लिक स्कूल का सी. बी.एस.ई कक्षा बारहवीं क नतीजा शत प्रतिशत

मैडीकल ग्रुप की मुस्कान 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला गुरदासपर में रही प्रथम

बटाला 14 जुलाई ( अविनाश ,संजीव नैयर) : सी.बी.एस.ई द्वारा बारहवीं कक्षा के घोषित परिणामों में डी.ए.वी सैन्टेनरी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणात शत प्रतिशत रहा है। इस संबध में स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती अनीता मेहरा ने बताया कि मैडीकल ग्रुप में मुस्कान सपुत्री रविन्द्र कुमार ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला गुरदासपुर में प्रथम व स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनमीत कौर सपुत्री तेजिन्द्र कुमार ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय, गुरसिमरनप्रीत कौर सपुत्र रविन्द्र सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार नॉन मैडीकल ग्रुप में टिशा सपुत्री राजेश 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त तकर प्रथम,गगनदीप सिंह सपुत्र बलवन्त राज ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, जशनप्रीत कौर सपुत्री गुरदयाल सिंह और साक्षी सपुत्री राजेश कुमार ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स ग्रुप में जैसमीन कौर सपुत्री राजविन्द्र सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम,मानसी सूरी सपुत्री परमिन्द्र सूरी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और तानिया सपुत्री राजन बहल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह आर्टस ग्रुप में सेजल बेदी सपुत्री विक्रम बेदी ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, नवरीत कौर सपुत्री कुलवन्द सिंह 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, गुरलीन कौर सपुत्री सुरिन्द्रर सिंह ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस संबध में अधिक जानकारी देते हुए प्रिंसीपल अनीता मेहरा ने बताया कि अलग-अलग विषयों में विद्यार्थियों द्वारा अधिकतम अंक प्राप्त किये गए।

जिनमें अंगेजी में 97 अंक, फिजीक्स में 95 अंक, कैमिस्ट्री में 97 अंक, गणित में 95 अंक, इकनामिक्स में 98अंक,बिजनैस स्टडीज में 97 अंक,अकाऊटैंसी में 95 अंक, बायोलॉजी में 10️0️ अंक,फिजीकल ऐजूकेशन में 10️0️ अंक, पोलीटिकल सांइस में 93 अंक, पंजाबी में 98 अंक, आई.पी में 96 अंक, इतिहास में 96 अंक, फाईन आर्टस में 10️0️ अंक लेकर स्कूल में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस बढिय़ा परिणाम का श्रेय उ️न्होंने संबधित कक्षाओं के अध्यापकों को दिया जिनके मार्गदर्शन में स्कूल के विद्यार्थियों ने उ️त्कृष्ट प्रर्दशन किया है। इस दौरान डी.ए.वी सी.एम.सी डायैक्टर पब्लिक स्कूल डा.जे.पी शूर, मैनेजर प्रो. डा. नीरू चड्डा, प्रिंसीपल अनीता मेहरा, लोकल एल.एम.सी व स्कूल अध्यापक वर्ग ने विद्यार्थियों को बढिय़ा नतीजों पर शुभकामनाएं देते हुए उ️नके उ️ज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply