हिज एक्सीलेंट इंस्टिट्यूट ने हर साल की तरह बारहवीं के परीक्षा परिणामों में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

हिज एक्सीलेंट इंस्टिट्यूट ने हर साल की तरह बारहवीं के परीक्षा परिणामों में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन, शत प्रतिशत रहा परिणाम

11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 25 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक किए प्राप्त

होशियारपुर, 15 जुलाई (CDT NEWS) : सी.बी.एस.ई. बोर्ड की तरफ से 12वीं के परिणाम में हिज एक्सीलेंट इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करके स्कूल और अध्यापकों का नाम रोशन कर दिया है। सी बी एस ई की बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित होते ही सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्ष भर की अथक मेहनत रंग लाई।

अध्यापकों के अंथक परिश्रम का परिणाम है कि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया: एम.डी. डा. आशीष सरीन

अध्यापकों के अंथक परिश्रम का परिणाम है कि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस संबंध में हिज एक्सीलैंट इंस्टिटय़ूट के एम.डी. डा. आशीष सरीन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कॉमर्स विषय में मनजोत सिंह धामी ने 95.6  प्रतिशत, जसलीन कौर ने 95.6 प्रतिशत, परमजोत कौर ने 93 प्रतिशत, शिवांक ने 90 प्रतिशत, रविश परमार 88 प्रतिशत अंक लिए।



इसी तरह नान मैडिकल विषय में  सिमरन मलिक ने 95.6 प्रतिशत, ब्रजेश ने 94.2 प्रतिशत, शिवम जैन ने 92.2, तनीश्का ने 91.4, दिलावर सिंह संघा ने 90 प्रतिशत, किरणप्रीत ने 88.2, नदेंश ने 88 प्रतिशत तथा रोबिन ने 86 प्रतिशत से अंक प्राप्त किए। मैडीकल विषय में जैसमीन ने 91.2 प्रतिशत, कृष्ण शर्मा ने 90.2 प्रतिशत, दलबीर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विषय में टॉप किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी हर्ष के साथ सभी अध्यापकों और हिज एक्सीलेंट इंस्टिट्यूट ने यह सिद्ध कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और लगन के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। स्कूल के प्रिंसीपल  डॉ आशीष सरीन ने इस उपलब्धी पर विद्यार्थियों उनके अभिभावकों और अध्यापकों को शुभकामनाएँ देते हुए धन्यवाद किया उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा और ज्यादा निखारने तथा सर्वपक्षीय विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न-विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी करवाते रहते हैं । उन्होंने कहा कि हिज एक्सीलेंट इंस्टिट्यूट अपनी निरंतर प्रगतिशील सोच और सुसंगठित टीचिंग स्टाफ के सहयोग से छात्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहते है और इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है और हिज एक्सीलेंट इंस्टिट्यूट आने वाले कंप्टीशन परीक्षाओं में भी ऐसी उपलब्धियाँ प्राप्त करता रहेगा तांिक उनका स्कूल हमेशा ऊँचाइयों को छू सके और होशियारपुर क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन कर सके।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply