के.एम.एस.कॉलेज में एक आडिटोरियम बनाने की योजना : चेयरमैन चौ.कुमार सैनी

के.एम.एस.कॉलेज में एक आडिटोरियम बनाने की योजना : चेयरमैन चौ.कुमार सैनी

दसूहा 15 जुलाई (चौधरी) : बीबी अमर कौर जी एजुकेशन सोसायटी दसूहा की एक विशेष मीटिंग के.एम.एस. कॉलेज कॉलेज बंता सिंह कॉलोनी में चेयरमैन चौ.कुमार सैनी जी की अगवाई में हुई।

जिसमें एक मते दौरान पास किया गया कि के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट दसूहा में एक एडिटोरियम की बहुत आवश्यकता है, लेकिन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी के पास कोरोना लॉकडाउन और कॉलेज बंद होने की वजह से फंड्स की कमी होने के कारण इस जरूरी प्रोजेक्ट को पूरा करने में असमर्थ हैंं,इसलिए सोसाइटी की जुड़ी हुई संस्था चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट दसूहा को निवेदन किया जाए कि वह इस प्रोजेक्ट को चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पूरा करने का प्रयास करें।

सोसायटी इस योजना को चार चरणों में पूरा करने का लक्ष्य रखती है। जैसे कि पहले चरण में शत और बेसिक स्ट्रक्चर, दूसरे चरण में फर्श और दीवारों की उसारी, तीसरे चरण में फर्नीचर और चौथे चरण में वातानुकूल (ए.सी) करना शामिल होगा। इस अवसर पर डॉ. शबनम कौर, मानव सैनी, सतीश कलीया, संतोष कुमारी गिल, इकबाल सिंह धामी और लखविंदर कौर आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply