कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा की दसवीं की परीक्षा परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन

कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा की दसवीं की परीक्षा परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन

स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत तथा 29 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक

दसूहा 16 जुलाई (चौधरी) : कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने दसवीं के परीक्षा परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन ।स्कूल के  विद्यार्थियों ने गत वर्षों की तरह इस साल भी अपने बढ़िया  प्रदर्शन से उत्तम परिणाम देकर स्कूल और अध्यापकों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।
   
स्कूल के विद्यार्थियों में सोहवत सैनी ने 97 प्रतिशत,अरिन अग्रवाल,अनुरीत कौर ढट्ट तथा भव्या ने 96.6 %  हर्षित चौधरी तथा अनुरीत कौर ने 96.6 %,गुरवीर सिंह हुंदल ने 95.8 %, रितिक नंदा ने  95.4 %,नीतिका ने  94.6 %,रत्न कौर बाजवा 94.4 % अंशु पठानिया ने  94 % जसलीन कौर ने 93.2%, मनिंदर सिंह ने 92.8 %, सार्थक ने 92.4 %, कशिश ने 92%, कशिश ने 92 %,रूहीन भुल्लर ने 91.8 %, आस्था तथा अमरवीर ने 91.6 %,दिलराज सिंह तथा आयुष राणा ने 91.2%, जसलीन नंगल ने 91%,मन्नत शर्मा,भवजोत कौर तथा मिहीर रल्हन ने  908 % अभिजीत सिंह ने 90.6%, साहिल ने 90.4%, निश्चय रंजन तथा मान्या ने 90.2% अंक प्राप्त किए।

स्कूल के  8 विद्यार्थियों ने  95% से अधिक अंक 29 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक, 57 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक तथा 78  विद्यार्थियों ने  80%से अधिक अंक प्राप्त किए।इसके साथ ही अलग–अलग विषयों में भी विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक अंक लेकर उत्त्कृष्ट प्रदर्शन किया जो इस प्रकार है। मेथेमैटिक्स विषय में 100 अंकÊ साईंस विषय में 98 अंक, पंजाबी विषय में 100 अंक ,  सोशल स्टडीस विषय में 99, हिंदी विषय में 99 अंक तथा इंग्लिश विषय में 99 अंक आई टी में 100 अंक  प्राप्त किए।

सी बी एस सी की दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होते ही सभी ओर खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी हर्षित हो उठे।विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्ष भर की अथक मेहनत रंग लाई।अभिभावकों ने खुशी प्रकट करते और धन्यवाद देते हुए कहा कि इस उपलब्धी का श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों और  स्कूल के प्रिंसीपल श्री अनित अरोड़ा जी को जाता है जिनकी प्रेरणा स्वरूप उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

स्कूल के प्रिंसीपल श्री अनित अरोड़ा ने इस उपलब्धी पर विद्यार्थियों और अध्यापकों को शुभकामनाएँ देते हुए धन्यवाद किया उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा और ज्यादा निखारने तथा सर्वपक्षीय विकास के लिए समय–समय पर विभिन्न–विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी करवाते रहते हैं ।
इस अवसर  पर वासल एजूकेशनल ग्रुप के प्रधान श्री के के वांसल,स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वांसल ,डायरेक्टर ईना वासल तथा सी ई ओ राघव वासल ने भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साािहत किया तथा सभी ने खुशी प्रगट करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल अपने इस प्रगति के पथ की ओर हमेशा अग्रसर होता रहेगा और इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही स्कूल ने आज इस मुकाम को हासिल किया है और  कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा समय–समय पर ऐसी उपलब्धियाँ प्राप्त करता रहेगा ताकि स्कूल क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

Good Things Come in Pairs’: Stupendous Performance of CIS Dasuya in CBSE Gr10 Results Close on the Heels of Gr 12

29 Students of the school attain 90% or more marks, 97% the highest

Dasuya 16 July(Choudhary) : After the astral performances in Grade 12 CBSE results, Grade 10 students of Cambridge International School Dasuya proved that good things come in pairs with their phenomenal performances and made this day a gala day. Making their school and the teachers proud, 29 students this year scored 90% or above marks. The students who attained this honour are:

Sohvat Saini (97%), Anureet Kaur Dhatt (96.6%), Bhavya (96.6%), Arin Aggarwal (96.6%), Anureet Kaur (96%), Harshit Chaudhary (96%),Gurveer Singh Hundal (95.8%), Ritik Nanda (95.4%), Nitika (94.6%), Rattan Kaur Bajwa (94.4%), Anshu Pathania (94%), Jasleen Kaur (93.2%), Maninder Singh (92.8%), Sarthak (92.4%), Kashish (92%), Kashish (92%), Ruheen Bhullar (91.8%), Aastha (91.6%), Amarveer Kaur (91.6%), Dilraj Singh (91.2%), Ayush Rana (91.2%), Jasleen Nangal (91%), Bhavjot Kaur (90.8%), Mannat Sharma (90.8%), Mahir Ralhan (90.8%), Abhijeet Singh (90.6%), Sahil (90.4%), Nischay Ranjan (90.2%) and Manya (90.2%) .

Besides, 8 students attained the extraordinary feat of more than 95%. Apart from the 29 students who scored more than 90%, 57 students attained more than 85%, and a whopping 78 attained more than 80%. In individual subjects as well, the students gave nonpareil performance. The highest marks in different subjects were: English-99, Hindi-99, Punjabi-100, Mathematics-100, Science-98, Social Science-99 and Information Technology-100.

In keeping with the norms of lockdown and social distancing, revelry began on the accomplishment of the year long hard work of the students and teachers. The parents expressed their joy on the achievements of their children and paid their gratitude to the teachers and the Principal Mr. Anit Arora whose motivation has been instrumental in their success.

The Principal, Mr. Anit Arora, congratulated the students as well as the parents, and exhorted them to carry on working hard even with limited resources at the moment due to the current pandemic. He took the opportunity to spread the message of keeping safe in the current situation as well as gave tips on optimum utilisation of online channels to further learning.

The President of the Vasal Educational Group Shri K. K. Vasal, Chairman Shri Sanjeev Kumar Vasal, Director Ms EnaVasal, and CEO Mr RaghavVasal also motivated the students to keep working hard and scaling new peaks. Congratulating the students and their parents, they said that the school continues to strive for excellence in education and will bring laurels with many more such achievements in the future notwithstanding the difficulties of the current situation.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply