प्रेजेनटेशन स्कूल का दसवीं का नतीजा रहा शत प्रतिशत,72 बच्चों ने ग्रेड वन में पास की परीक्षा

(प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नवरोज कौर बाजवा को सम्मानित करते हुये प्रिंसीपल नीना हाडा)

प्रेजेनटेशन स्कूल का दसवीं का नतीजा रहा शत प्रतिशत

स्कूल के सभी 72 बच्चों ने ग्रेड वन में पास की परीक्षा
 
संंवाददाता सूत्र 985596312 जुगियाल /पठानकोट (के के हैप्पी) : सीबीएसई के दोबारा घोषित नतीजों मे प्रेजेटेंशन पब्लिक स्कूल जुगियाल का 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। यह जानकारी प्रेजेटेंशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर साहिब शीतल सिंह बाजवा ने दी। उन्होने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी स्कूल के 10वी कक्षा के सभी छात्र अच्छे अंक लेकर पास हुए जिस मे सीवीएसई की और से 10 वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर शाहपुर कंडी के पे्रजंटेशन पब्लिक स्कूल जुगियाल की और से स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है तथा स्कूल में शिक्षा ले रहे 59 स्टुडैंटस ने प्रथम डिवीजन में अपनी परीक्षा पास करके , अपना,अपने अभिभावको व स्कूल का गौरव बढ़ाया है। स्कूल के प्रबंधक निदेशक साहिब शीतल सिंह बाजवा ने बताया कि उनके स्कूल की दसवीं की परीक्षा में सभी स्टुडैंटस ने बढिय़ा प्रदर्शन किया।

जिसके लिए उनका स्कूल का प्रबंधन, शिक्षण स्टाफ व स्टुडैंटस बधाई के पात्र है। उन्होंनें बताया कि उनकी स्कूल की मेधावी छात्रा नवरोज कौर बाजवा ने 95 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान, पलक जसरोटिया ने 90 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा शीतल ने 86 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही सुप्रिया सलारिया ने 85 प्रतिशत, रिया ने 82 प्रतिशत, अनुराग , पलक व आंचल ने 78 प्रतिशत , सतविंद्र ने 77 प्रतिशत, मुस्कान व पिं्रस ने 76 प्रतिशत अंक ले कर स्कूल का नाम रौशन किया है। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply