गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज पठानकोट के प्रांगण में रोटरेक्ट क्लब ने किया वन महोत्सव का शुभारंभ

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज पठानकोट के प्रांगण में रोटरेक्ट क्लब ने किया वन महोत्सव का शुभारंभ
 
पठानकोट 16 जुलाई‌( रजिंदर राजन ,अविनाश) : आज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज पठानकोट के प्रांगण में रोटरेक्ट क्लब पठानकोट द्वारा रोटरी क्लब पठानकोट के सौजन्य से वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया । रोटरी क्लब के प्रधान श्री अश्वनी त्रेहन के मार्गदर्शन में रोटरेक्ट क्लब के प्रेसिडेंट श्री कमल तथा श्री दिविज शर्मा ने टीम सदस्य जतिन एवं साहिल के साथ 30 पौधे कॉलेज मे लगाए।

इन पौधों में आमला , जामुन,गुलमोहर,सुखचैन,बोटल ब्रश,सीरस और टीक इत्यादि इसमें शामिल है।कॉलेज में मैडम सुमन तथा मैडम भारती की देखरेख मैं रोटरी क्लब के विद्यार्थियों ने संकल्प लिया की कि वे कॉलेज को हरियाली का मंदिर एवं प्राकृतिक स्थल बनाने में निरंतर सहयोग देते रहेंगे । जहां कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर राकेश मोहन शर्मा ने रोटरेक्ट टीम को शुभकामनाएं दी वहीं उम्मीद व्यक्त की कि भारत माता की प्राकृतिक संपदा को बचाने संभालने एवं विकसित करने में रोटरेक्ट क्लब का सहयोग मिलता रहे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply