स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के घरों में डेंगू तथा मलेरिया के लारवा को नष्ट करने सबंधी चलाया सर्च अभियान

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के घरों में डेंगू तथा मलेरिया के लारवा को नष्ट करने सबंधी चलाया सर्च अभियान

पठानकोट 17 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सरदार बलबीर सिंह सिद्दू तथा सिविल सर्जन डॉक्टर भूपेंद्र सिंह द्वारा मिशन फतेह के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन-जन तक पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तन्मयता से कमर कसे हुए है। आगामी डेंगू तथा मलेरिया के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह गली मोहल्लों में घूमते हुए लोगों को जागरूक भी कर रही हैं तथा लोगों के घरों में डेंगू तथा मलेरिया के लारवा को ढूंढ कर नष्ट करने में भी लगी हुई हैं।

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर विनीत बल, हेल्थ इंस्पेक्टर रजिंदर कुमार,अविनाश शर्मा, कुलविंदर सिंह और स्प्रे टीम द्वारा आज सैली कुलिया इलाके के अंतर्गत थापा कॉलोनी में सर्वे अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 4 घरों में से डेंगू का लारवा मिला। उन्होंने बताया कि घर की छतों तथा पिछवाड़े में पड़े हुए टूटे-फूटे ड्रम, टायर के टुकड़ों इत्यादि में जमा बरसाती या स्वच्छ पानी में यह लारवा मिला है। जिसे की मौके पर ही नष्ट कर दिया गया तथा इन चारों परिवारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

इस अवसर पर डॉ विनीत बल ने बताया कि डेंगू का लारवा अंडे से पूर्ण विकसित होने में 1 सप्ताह का समय लेता है। जिससे कि हम स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में अपना कर, इन सभी पानी जमा होने वाली जगहों जैसे कि कूलर,फ्रिज की बैक ट्रे तथा अन्य खुले स्थान पर लावारिस पड़ी पानी जमा होने वाली वस्तुओं से पानी निकालकर इन को सुखाकर दोबारा उपयोग में लाएं तो डेंगू का लारवा पनप नहीं सकता। जिससे हम अपने परिवार तथा अन्य लोगों को भी डेंगू तथा मलेरिया के कारण होने वाली बीमारियों से बचा सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply