कैलाशपुर स्टेडियम खराब दुर्दशा को लेकर शहर निवासी बिफरे
सुजानपुर 18 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन,अविनाश) सुजानपुर के वार्ड नंबर 15 आबादी कैलाशपुर पर नगर : कौंसिल द्वारा बनाए गए स्टेडियम की खराब दुर्दशा को लेकर लोगों ने नगर कौंसिल के खिलाफ रोष व्यक्त किया है इस संबंधी जानकारी देते हुए शुभ लता महिला मोर्चा की प्रधान, महेंद्र देवी मधुबाला रजनी सुनीता सुमन ने बताया कि नगर कौंसिल की ओर से लाखों रुपए खर्च करके स्टेडियम का निर्माण किया गया है लेकिन इस स्टेडियम में बच्चों के खेलने के लिए उचित प्रबंध न होने के कारण यह स्टेडियम अब जवारीओ तथा शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी बरसात आने पर स्टेडियम में पानी भर जाता है वही स्टेडियम का मैदान समतल ना होने के कारण जहां पर बच्चों का खेलना खतरे से खाली नहीं है स्टेडियम की सीढ़ियां भी कई जगह से टूट चुकी है स्टेडियम में बच्चों की खेलने की जगह आवारा पशु घूमते रहते हैं उन्होंने बताया कि उक्त स्टेडियम में गंदगी भांग तथा जड़ी उत्पन्न हो रही है लेकिन नगर कौंसिल का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है वही स्टेडियम में जुआरी जुआ खेलते रहते हैं और शराबी शराब पीते रहते हैं जिस कारण लोगों पर तथा बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस संबंध में उचित कार्यवाही करके स्टेडियम की दुर्दशा को सुधारा जाए
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp