सिंहलैंड सोसायटी ने 3 वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी

( पीडित परिवार को 20 हजार का चैक भेंट करते सोसायटी मैंबर मनदीप सिंह व अन्य )

सिंहलैंड सोसायटी ने 3 वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी


गढदीवाला 19 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चलाई जा रही सिंहलैंड सोसायटी यू एस ए ने अपने समाज भलाई मुहिम को आगे बढाते हुए नजदीक घोगरा के निवासी जसपाल सिंह के तीन वर्षीय पुत्र हरमन सिंह के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस सबंधी सोसायटी मैंबरों ने बताया कि इनके बच्चे को पैरालाइज हो गया था। जिसका इलाज पी जी आई चंडीगढ़ से चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बच्चे पिता जसपाल सिंह एक दिहाड़ीदार हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण बडी मुुश्किल से चला रहे हैं। जिस करके उनको अपने बच्चे का इलाज करवाने में काफी मुुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। सोसायटी ने परिवार के हालातों को देखते हुए उनके घर पहुंच कर उनके बच्चे के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस मौके नवदीप सिंह, मनदीप सिंह तथा सिमरन सिंह आदि उपस्थित थे। 


Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply