श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 40️0️ वें प्रकाश पर्व को समर्पित स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करवाए जा रहे 11 मुकाबले

राज्य के खोज और सिखलाई परिषद द्वारा इन मुकाबलों
द्वारा किया जा रहा आयोजन


बटाला (अविनाश ,संजीव नैयर ) : डिप्टी कमीश्नर गुरदासपुर जनाब मुहम्मद इश्फाक ने बताया कि यह सभी
मुकाबले अलग-अलग पडावों से होते हुए 29 नवंबर तक चलेगें।इन मुकाबलों को छ: वर्गो में प्राईमरी,मिडल,सैकैंडरी आम विद्यार्थी और इन तीन वर्गो में ही विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थी भाव अंगहीन बांटा गया है। उ️न्होंनेे बताया कि दिव्यांग के लिए अलग से मुकाबलों के लिए जगह दी गई है।उ️न्होंने बताया कि इन विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थियों की पोजीशन भी अलग से घोषित की जानी है।

डिप्टी कमीश्नर ने बताया कि इन सभी मुकाबलों का
विषय श्री गुरू तेग बहादुर के जीवन, उ️नके द्वारा रची गई
बानी उ️स्तत, शिक्षाएं, कुर्बानी और मानवता की भलाई के लिए
किये गये कार्यो को समर्पित है। उ️न्होने बताया कि पहले
दौर और पहले मुकाबले के लिए स्कूल स्तर पर विद्यार्थी अलग-अलग सोशल मीडियां द्वारा अपनी कला दिखा चुके है।
उ️न्होने बताया कि शिक्षा विभाग के करवाये जा रहेे आनलाईन मुकाबले के लिए दिये गये लिंक पर भागीदार अपनी
वीडियों अपलोड कर रहे है।

जनाब मुहम्मद इश्फाक ने बताया कि इन मुकाबलों के लिए
पड़ाई जैसे ही विद्यार्थी और उ️नके अभिभावकों ने रूचि
दिखाई है, इन मुकाबलों की विशेषता यह है कि विद्यार्थी घर
से बैठ कर इनमें भाग ले रहे है। इसके साथ ही विद्यार्थियों
को सर्टीफिकेट भी आन लाईन उ️पलब्ध करवाये जा रहे
है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply