कर्फ्यू की उल्लंघना करने के आरोप में 12 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित 8 अन्य मामले दर्ज :एस एस पी

पठानकोट 19 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन,अविनाश) : जिला पुलिस प्रमुख दीपक हिलोरी के दिशा निर्देशानुसार जिला पठानकोट में कोविड-19 महामारी से बचने हेतु राय सरकार द्वारा जारी हुई हिदायतों की पालना करते हुए गत दिवस रात्रि के दौरान कर्फ्यू की उल्लंघना करने के आरोप में 12 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित 8 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी बाबत जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख दीपक हिलोरी ने बताया कि इन प्राथमिकी में थाना डिवीजन नं:1 की पुलिस द्वारा मुनीष महाजन पुत्र स्व: शाम महाजन निवासी चार मरला क्वार्टर पठानकोट, थाना डिवीजन नं:2 में मनोहर लाल, साहिल पुत्र सांझी राम निवासी अंगूरा वाला बाग पठानकोट, थाना शाहपुरकंडी में दीपक शर्मा पुत्र सुरिन्द्र मोहन निवासी शाहपुरकंडी, थाना नंगलभूर में सलिन्द्र सिंह पुत्र प्रश्न सिंह निवासी गांव आबादगढ़, राजा राम पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गांव मीरथल, गुरमीत सिंह पुत्र बूटा राम निवासी गांव सुंदर पुरिया मोहल्ला कलानौर जिला गुरदासपुर हाल राधा स्वामी ढाबा मीरथल,थाना मामून कैंट में कुलदीप सिंह पुत्र सुरिन्द्र सिंह निवासी गांव नडाला जिला कपूरथला, तिलक राज पुत्र मानक राम निवासी नहोल चबा (हि.प्र)मौजूदा सिंबल चौंक पठानकोट, थाना सुजानपुर में कुलदीप कुमार पुत्र किशन चंद निवासी वार्ड नं:1 कश्मीरी मोहल्ला, थाना धारकलां में हरदीप सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, रवि कुमार पुत्र सरदारी लाल निवासी गांव ऊंचा थड़ा धारकलां दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जिला पठानकोट की पुलिस कोविड-19 दौरान फ्रंट लाइन पर बहुत ही मेहनत से अपनी ड्यूटी निभा रही है। ड्यूटी दौरान एस.आई मनदीप सल्गोत्रा थाना प्रभारी डिवीजन नं:1 पठानकोट जोकि कोविड-19 की बीमारी से ग्रस्त थे, अब पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात ड्यूटी वाइन कर चुके है तथा इनके द्वारा अपना रक्त प्लाजमा अन्य मरीजों के लिए दान करके अन्य लोगों को भी अपना रक्त प्लाजमा दान करने हेतु प्रेरित किया है, क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा दान किए गए रक्त प्लाजमा से कोविड-19 से ग्रस्त तीन मरीजों का इलाज किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply