बड़ी ख़बर : होशियारपुर में 27 व्यक्तियों के टैस्ट CORONA पाजीटिव, 2 केस दसूहा सब डिविजन से, 2 गढ़शंकर सब डिविजन से, 1 केस मुकेरियां से और…Read more

Covid-19 Hoshiarpur- होशियारपुर में 27 व्यक्तियों के टैस्ट पाजीटिव

मिशन फतेह: सावधानियां अपनाकर ही कोरोना वायरस पर पाई जा सकती है फतेह: डिप्टी कमिश्नर
 
होशियारपुर, 20 जुलाई (आदेश )

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं बल्कि सावधान रहने की जरुरत है और सावधानियां अपनाकर ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक लिए गए सैंपलों में से 20873 व्यक्तियों के सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं व 190 व्यक्तियों ने कोरोना के खिलाफ फतेह पा ली है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से कोविड-19 पर हम जल्द ही फतेह पा लेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि ठीक हुए व्यक्तियों को घर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से अधिक से अधिक जागरुकता फैलाई जा रही है, ताकि जिला वासी सावधानियां अपना कर कोरोना वायरस से बच सकें।

Advertisements

लोग जरुरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें

श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि जागरुकता के लिए क्वारंटीन व्यक्तियों को कोवा एप भी डाउनलोड करवाया जा रहा है ताकि वे कोविड-19 संबंधी जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि लोग जरुरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें।

Advertisements

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संपर्क से फैलता है, इस लिए सामाजिक दूरी बरकरार रखते हुए मास्क, सैनेटाइजर व समय-समय पर 20 सैकेंड तक हाथ धोना यकीनी बनाया जाए।

Advertisements

1351 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें 27 व्यक्तियों के टैस्ट पाजीटिव

सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि अब तक 22718 सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज 721 सैंपल लिए गए जबकि 1351 सैंपलों की रिपोर्ट आई है जिसमें 27 व्यक्तियों के टैस्ट पाजीटिव आए हैं। उन्होंने कहा कि 1543 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है व 31 केस इनवैलिड पाए गए है। उन्होंने कहा कि अब जिले में 298 पाजीटिव केस हो चुके हैं जबकि एक्टिव केसों की गिनती 98 हो गई है। उन्होंने कहा कि आज पाजीटिव आए व्यक्तियों में से 15 केस खडक़ा कैंप से, 2 केस दसूहा सब डिविजन से, 2 केस गढ़शंकर सब डिविजन से, 1 केस मुकेरियां सब डिविजन से , 4 केस होशियारपुर शहर से व बाकी अन्य ब्लाकों से संबंधित है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं व 10 वर्ष तक के बच्चों को घरों में रहने की अपील करते हुए इस बीमारी के सामाजिक फैलाव को रोकने में अपना सहयोग देने के लिए कहा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply