गांव तलवंडी जट्टां के पंच सुरजीत सिंह ने गांव के श्मशानघाट में नलका लगवाने की सेवा निभाई

एन आर आई भाईयों से अपील,गांव के विकास के लिए आगे आएं :सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी

गढदीवाला 21 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) :आज ग्राम पंचायत तलवंडी जट्टां द्वारा गांव के श्मशानघाट में पानी का नलका लगवाया गया। इस सबंधी गांव के सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि गांव के श्मशानघाट में पहले पानी का नलका लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम के चलते उसमें पानी नहीं आ रहा था तथा जरूरत पडने पर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।उन्होंने बताया यह नलका लगाने का सारा खर्च ग्राम पंचायत मैंबर सुरजीत सिंह पुत्र गंडा सिंह द्वारा सेवा निभाई गई है।

उन्होंने ने गांव के समूह एन आई आर भाईयों से अपील की है कि गांव के विकास के लिए वह भी योगदान डाले। इस मौके गांव के सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी, पंच गुरदेव सिंह, पंच प्रदीप सिंह, दिलवाग सिंह, पंच हरमेल सिंह, मनधीर सिंह, प्रदीप सिंह, किर्तपाल सिंह, दमनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे। 
फोटो :श्मशानघाट में नलका लगवाते पंच सुरजीत सिंह, सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी व अन्य। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply