डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा का 12 वीं का नतीजा शतप्रतिशत रहा

मैनेजर विजय कुमार बस्सी,एडवोकेट स्वतंत्र कुमार चोपडा,ओमकार नाथ रल्लण,प्रिं राजेश गुप्ता,समूह स्टाफ की मेहनत का नतीजा : कर्नल कोटू फुल

दसूहा 22 जुलाई (चौधरी) :बीते दिनों पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 वीं कक्षा का नतीजा घोषित किया गया। जिसमें डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा का नान मेडीकल, कामर्स तथा आर्ट्स ग्रुप का नतीजा शतप्रतिशत रहा है। जिसमें श्रुति चौधरी ने 91.33%  अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया है।शैंकी ने 90.66% अंक,कमलदीप कौर ने 90% अंक प्राप्त करके कमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल में तीन विद्यार्थियों ने 90%अंक,16 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 22 विद्यार्थियों ने 70 % से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के 68 विद्यार्थियों ने पहले दर्जे में अपनी परीक्षा पास की है। इस मौके स्कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा एक सादा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कर्नल कोटू फुल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

इस मौके संबोधित करते हुए कर्नल कोटू फुल ने कहा कि हम डी.ए.वी स्कूल दसूहा के हमेशा धन्यावादी रहेंगे क्योंकि इस स्कूल की बदौलत मैं बतौर कर्नल यू एस आर्मी अपनी सेवाएं निभा चुका हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं तथा भविष्य में भी हर संभव कोशिश करता रहूंगा। इस मौके स्कूल मैनेजर एडवोकेट विजय कुमार बस्सी ने अपने संबोधन में कहा कि यह होनहार बच्चे हमारे स्कूल तथा क्षेत्र की शान हैं।उन्होंने स्कूल का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों,अध्यापकों तथा बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी तथा कर्नल कोटू फुल द्वारा विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।

इस मौके स्कूल प्रिंसिपल स्वतंत्र कुमार चोपड़ा प्रधान मैनेजमेंट कमेटी ने बढीया अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में विद्यार्थियों को ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किय तथा बढीया अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।इस मौके प्रिंसिपल राजेश गुप्ता,सुमित चोपडा,अवतार सिंह,नीरज वर्मा,कुलदीप कुमार,हरजीत,सतजीत सिंह,अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे। 

   

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply