अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस वृक्षों के प्रति जिम्मेवारी का अवसर: वन मंत्री
11वां अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस पोस्टर जारी
चंडीगढ़/ नवांशहर: पंजाब वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने चंडीगढ़ में 11वां अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस पर प्रेरणा भरा पोस्टर रिलीज किया।
उन्होने कहा यह दिवस हमारे लिए वृक्षों के प्रति अपनी जिम्मेवारी सोचने का एक अनूठा अवसर है। उन्होंने कहा कि हर प्राणी को कम से कम पांच पौधे लगाकर उनकी पालना करने का प्रण जरूर लेना चाहिए। ताकि धरती पर सभी का जीवन सुरक्षित रह सके। हर व्यक्ति को स्वेच्छा पेड़ लगाने व रक्षा करने के लिए प्रेरित करने को जुलाई के अंतिम रविवार को यह दिन मनाया जाता है।
इस दिवस के संस्थापक अशवनी जोशी ने बताया कि विश्व भर में हर प्राणी को भावुकता पूर्ण वृक्षों के साथ जोड़ने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस (इंटरनैशनल माय ट्री डे) की स्थापना वर्ष 2010 में पंजाब के जिला शहीद भगत सिंह नगर के नवांशहर से ही शुरू हुई थी।
तब से पेड़ों के प्रति बढती प्यार भावना से इसे मनाने की प्रथा बढ़ती रही है।
जागरूकता नतीजन जिला 2019 में प्रथम स्थान पर रहा है।
इसकी विशेषता के मद्देनजर वन विभाग पंजाब ने भी पिछले वर्ष (पत्र नंबर W -3 / 8356 , 22-06-2018) द्वारा मान्य करते हुए सराहा था।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements