के.एम.एस.कॉलेज ने दाखिला फीस और टयूशन फीस में 50% की छूट देने का किया ऐलान : प्रिं.डॉ.शबनम कौर


दसूहा 23 जुुलाई (चौधरी) : आई.के.गुजरालपंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी. एंड मैनेजमेंट चो.बंता सिंह कलोनी दसूहा की प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने प्रैस वार्ता में बोलते हुए कहा कि कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन पीरियड के कारण आम लोगों की आर्थिक स्थिति कमज़ोरी होने के कारण कॉलेज मैनेजमेंट और चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट के निर्देशों के तहत के. एम .एस. कॉलेज ने इस वर्ष के नए दाखिलों की दाखिला फीस और टयूशन फीस में 50% की छूट देने का फैसला किया।यह छूट पहले सेमेस्टर के लिए निश्चित समय और निश्चित सीटों के लिए होगी। इसके इलावा मंजुला सैनी आशीर्वाद योजना के तहत 90% से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को पूरे कोर्स में टयूशन फीस की 100% छूट होगी। विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और वह जल्दी से जल्दी ऑनलाइन या कॉलेज कैंपस में आकर अपना दाखिला करवा सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply