बड़ी ख़बर : जिला मैजिस्ट्रेट ने मुकेरियां के वार्ड नंबर 13 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया

जिला मैजिस्ट्रेट ने मुकेरियां के वार्ड नंबर 13 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया

होशियारपुर, 24 जुलाई : जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने होशियारपुर में कोविड-19 संबंधी मौजूदा परिस्थिति व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए मुकेरियां के वार्ड नंबर 13, रेलवे रोड सामने स्काई लार्क प्रीटिंग प्रेस को माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सिर्फ मैडिकल इमरजेंसी व जरुरी कार्यों की ही मंजूरी होगी। उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर सर्वे व संपर्क की ट्रेसिंग करेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुसार सभी पाजीटिव मामलों को स्वास्थ्य सुविधाओं में तब्दील किया जाएगा।

Advertisements


जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि माइक्रो कंटनेमेंट जोन की अवधि कम से कम 14 दिनों की होगी। उन्होंने कि जहां पिछले एक सप्ताह में एक से अधिक मामले नहीं हैं उस माइक्रो कंटेनमेंट जोन को खोला जाएगा अन्यथा इसे एक सप्ताह में एक बार बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त हिदायतों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply