बड़ी ख़बर: डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व में जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से नशे की बड़ी खेप पकड़ी

40 हजार किलो लाहन, 15 चालू भट्टियां सहित 800 बोतल अवैध शराब पकड़ी

आबकारी विभाग की टीम ने ब्यास के मंड इलाके में दबिश दे की बड़ी कार्रवाई
नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, 24 जुलाई (आदेश ):
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व में जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज छापेमारी दौरान 40 हजार किलो लाहन, 15 चालूू भट्टियों सहित 800 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई है।

Advertisements

15 चालू हालत में भट्टियां, 800 बोतल अवैध शराब सहित दो तस्कर भी पकड़े गए


          डिप्टी कमिश्नर ने बतााय कि आज सुबह आबकारी व कर विभाग और जिला पुलिस की ओर से जिले के टांडा मंड इलाके में आते मियाणी, सलेमपुर, टाहली, आदमपुर, भोगपुर, कावां दा पत्तण व मियादियां के इलाके में संयुक्त चौर पर सर्च आप्रेशन चलाया गया। इस सर्च आप्रेशन के दौरान ब्यास दरिया के मंड इलाके में 40 हजार किलो लाहन, 15 चालू हालत में भट्टियां, 800 बोतल अवैध शराब सहित दो तस्कर भी पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि सहायक आबकारी व कर कमिश्नर श्री अवतार सिंह कंग के नेतृत्व वाली टीम की ओर से मौके पर ही लाहन और शराब को नष्ट कर दिया गया है।

Advertisements

नशे के  खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा

श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि नशे के  खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा और नशे का कारोबार करने वाले शरारती तत्व को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिला पुलिस व आबकारी विभाग को निर्देश देते हुए नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर चैकिंग यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि शराब का नाजायज प्रयोग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisements

गुप्त तरीके से आज सुबह उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई

सहायक आबकारी व कर कमिश्नर श्री अवतार सिंह कंग ने बताया कि बिल्कुल गुप्त तरीके से आज सुबह उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि इस सर्च आप्रेशन में आबकारी व कर अधिकारी श्री हनुवंत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। श्री कंग ने बताया कि पहली बार चालू हालत में भट्टियों सहित दो तस्करों को काबू किया गया है।

उन्होंने कहा कि पकड़े गए तस्करों की पहचान बाउ व गुरदीप सिंह दोनो निवासी गांव मौजपुर जिला गुरदासपुर के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आबकारी एक्ट की धारा 61 के अंतर्गत कार्रवाई कर दी गई है। उन्होंने बताया कि छापेमारी करने वाली आबकारी टीम में इंस्पेक्टर श्री दविंदर सिंह, श्री नरेश सहोता, श्री तरलोचन सिंह शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply