गढ़दीवाला 29 अगस्त (Ish Gupta):गढ़दीवाला के आसपास के गांवों में रात के समय जंगली सूअरों द्वारा किसानों की मक्की की फसल, गन्ने की फसल तथा पशुओं के चारे की फसल वर्वाद की गई है। मिली जानकारी अनुसार गांव मानगढ, भाना, बडियाल, मांगा, डफ्फर, कालरा, राजा कलां आदि गांव में किसानों द्वारा बोई गई मक्की की फसल जंगली सूअरों ने काफी तबाह कर दी है।
इस सबंधी गांव मानगढ के किसान गुरदीप सिंह सुपुत्र हरी सिंह, नंबरदार मनिंदरजीत सिंह, सुरजीत सिंह बडियाल, मोहन सिंह डफ्फर, बलविंदर सिंह डफ्फर आदि किसानों ने बताया कि रात के समय जंगली सूअर मैदानी क्षेत्र में आकर खडी मक्की फसल व गन्ने की फसल को तबाह कर रहे हैं। किसानों ने संयुक्त रूप में कहा कि किसानी पहले ही घाटे बाला सौदा साबित हो रहा है तथा जंगली जानवरों द्वारा फसलों के किए जा रहे नुकसान से किसानों के लिए अपनी घरेलू जरूरतें पूरी करना बहुत मुश्किल हो जाएंगी। जिस करके किसानों का काफी नुकसान हो रहा है। इस भीषण गर्मी में बडी मेहनत से तैयार की गई फसल को जंगली सूअर तबाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रात के समय जब को किसान फसल की राखी के लिए खेतों में जाता है तो यह सूअर किसानों पर भी हमला कर सकते हैं। उन्होंने ने पंजाब सरकार तथा सबंधित विभाग से मांग की है कि इन जंगली सूअरों पर काबू पाकर किसानों की फसल की वर्वादी को बचाया जाए। इस मौके सुखदेव सिंह, बलकार सिंह, जीत सिंह, गुरदीप सिंह,सुखविंदर सिंह, महिंदर सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp