बढिय़ा प्रर्दशन करने वाले स्कूलों में विजिट कर डी एम कर रहे हैं अध्यापकों को प्रोत्साहित

एनरालमैंट बढ़ाने हेतू गांव की पंचायतों को  सरकारी स्कूलों की बताई ज रही हैं उपलब्धियां : डी एम बिस्ट

 बटाला / कादियां (अविनाश,अशोक ) : जिला शिक्षा अधिकारी सैकंडरी शिक्षा हरदीप सिंह तथा उपजिला शिक्षा अधिकारी सैसि लखबीर सिंह तथा सुरेश सैणी के नेतृत्व में अपर प्राईमरी पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम गुरदासपुर के अंग्रेजी, समजिक शिक्षा,गणित तथा विज्ञान विषयों के डी एमज तथा बी एमज की देख रेख में सैशन 2019- 20 के परिणम जिले में शानदार रहे। इस सम्बन्ध में डी एम अंग्रेजी नरिन्द्र सिंह बिस्ट तथा डी एम गणित गुरनाम सिंह द्वारा जिले के विभिन्न सीनियर सैकंडरी स्कूलों में विजिट कर स्कूलों के प्रिंसीपलों तथा स्टाफ को जहां बधाई दी जा रही है।वहीं उन्हें भविष्य में ओर अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

इसी श्रंखला में जानकारी देते हुए डी एम अंग्रेजी नरिन्द्र सिंह बिस्ट ने बताया कि वर्ष 2020-21 की अनरालमैंट तथा आन लाईन स्टडी के अतिरिक्त एक्टीविटी स्कूल ऐजुकेशन पंजाब के फेसबुक के पेज तथा कोविड-19 के प्रशिक्षिण प्रमाण पत्र को ई एच आर एम एस पर अपलोड करने सम्बन्धी मुद्दों पर जूम एप के माध्यम से विचार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके सभ्ीा बी एमज द्वारा स्कूल मुखियों के साथ तालमेल रखते हुये अधिक से अधिक विधार्थीयों को दाखिल करवाने हेतू प्रेरित किया जा रहा है।  गांव के सरपंचों तथा सदस्यों के साथ सम्पर्क करके उन्हें स्कूल की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवा कर तथा मौजूदा समय में चल रही आनलाईन स्टडी के बारे में उन्हें बता कर सरकारी स्कूलों के बढिय़ा परिणामों सम्बन्धी भी जागरूक किया जा रहा है।

जिले के मेहनती अध्यापकों द्वारा आनलाईन स्टडी मैटीरियल तैयार किया जा रहा है तथा विधार्थीयों के लिये आनलाईन पढ़ाई करवाई जा रही है।इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं तथा इन अध्यापकों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रशंसा पत्र दिये गये हैं ताकि उक्त अध्यापक अपनी आनलाईन पढ़ाई सम्बन्धी प्रयास जारी रख सकें। विभाग द्वारा विधार्थीयों की आनलाई शिक्षा के लिये दूरदर्शन पर डी डी पंजाबी तथा स्वयंप्रभा चैनल पर हर श्रेणी के साथ सम्बन्धित पाठयक्रम अनुसार लैक्चर प्रसारित किये जा रहे हैं जिसकी समय सारणी पहले ही वाहटस एप के माध्यम से अध्यापकों को भेज दिया जाता है।इसके साथ ही उसी दिन के लैक्चरों पर अधारित अभ्यास की सलाईडस भेजी जा रही हैं।

इसी तरह पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब अपर प्राईमरी गुरदासपुर टीम की ओर से आनलाईन पढ़ाई करने वाले विधार्थीयों का सर्वेक्षण किया गया है जिसमें 97 प्रतिशत विधार्थी आनलाईन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 80 प्रतिशत विधार्थी डी डी चैनल तथा 45 प्रतिशत विधार्थी अपने अध्यापकों द्वारा भेजे जा रहे है पाठयक्रम पढ़ रहे हैं। 27 प्रतिशत विधार्थी मोबाईल या टीवी न होने के कारण दूसरे विधार्थीयों की सहायता से पढ़ाई कर रहे हैं।  इस अवसर पर डी एम नरिन्द्र सिंह बिस्ट, गुरनाम सिंह,नरिन्द्र सैणी, एम आई एस कोआॢडनेटर, बी एम बलदेव राज ,बीएमज राकेश कुमार, अरविन्द्र कौर, राजबीर सिंह, परमिन्द्र सिंह, सुखजिन्द्र सिंह, अमरिन्द्र सिंह, रजनीश कुमार, गुरमुख सिंह, विप्पन कुमार आदि उपस्थित थे।


Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply