LATEST : कंग  के निर्देशों पर बड़ी कारवाही करते हुए कुख्यात शराब तस्कर अजनोहा को  गिरफ्तार किया

होशिआरपुर (सतविंदर सिंह ) पंजाब सरकार द्वारा  नशा तस्करों के खिलाफ  शुरू किए गए अभियान के तहत  अब बड़ी संख्या में  नशा तस्कर  पुलिस गिरफ्त में आने लगे हैं।पंजाब के मुख्यमंत्री  कैप्टन अमरिंदर सिंह  पहले ही साफ कर चुके हैं कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए  कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए  किसी भी व्यक्ति के साथ  कोई लिहाज नहीं किया जाएगा ।
 
इसी के चलते होशियारपुर के एक्साइज विभाग ने सहायक आबकारी एवं कराधान कमिश्नर अवतार सिंह कंग  के निर्देशों पर बड़ी  कारवाही करते हुए कुख्यात शराब तस्कर पम्मा अजनोहा को  गिरफ्तार किया है। कुख्यात शराब तस्कर को सर्जिकल स्ट्राइक ऑफिसर के नाम से जाने जाते सहायक एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर अवतार सिंह कंग के निर्देश पर बनाई गई विभागीय टीम जिसमें इंस्पेक्टर नरेश सहोता और महेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ संयुक्त ऑपरेशन चला  गिरफ्तार किया है।
 
सहायक एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर अवतार सिंह कंग ने बताया कि
गुप्त सूचना के आधार पर चंडीगढ़ से तस्करी कर हौंडा सिटी कार डीएल 3 सी – एके 3421 में लाई जा रही 276 शराब की बोतलें विभिन्न ब्रांड की  बरामद की। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर वहां से भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने दबोच लिया।कंग ने बताया कि  गिरफ्तार व्यक्ति एक कुख्यात तस्कर है जो घर – घर राज्य से बाहर से लाई गई तस्करी की शराब को पहुंचाने का काम करता है, उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा गैर-कानूनी शराब राज्य की एक बूंद को भी बर्दाश्त नहीं करने के लिए सरकार ने शून्य सहिष्णुता नीति शुरू की है।श्री ए वेणु प्रसाद आईएएस एफसीटी और और सह अतिरिक्त मुख्य सचिव कर और श्री रजत अग्रवाल आबकारी आयुक्त पंजाब आर अवैध शराब  के खिलाफ इस कदम की निगरानी कर रहे हैं सभी डिप्टी कमिश्नर और पंजाब के एसएसपी सक्रिय रूप से इस ऑपरेशन में भाग ले रहे हैं।
 
 
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply