मुलाजिमों ने पंजाब सरकार के खिलाफ केंद्री वेतन स्केल देने वाले नोटिफिकेशन की कापियों को जलाकर किया रोष प्रदर्शन


बटाला,26 जुलाई (संजीव नैयर, अविनाश ) : पंजाब रोडवेज मुलाजिमों ने पंजाब सुबारडिनेट सर्विस फैडरेशन बुलावे पर चल रहे सप्ताहिक एक्शन के प्रोग्राम के तहत रोष प्रगट करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना की आड़ में मुलाजिमों के प्रति गलत नीतियों के तहत नयी भर्ती के समय केंद्री वेतन सकेल देने वाले नोटिफिकेशन की कॉपियों को जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया। जानकारी देते हुए गुरजीत सिंह घोड़ेवाह ने बताया कि पंजाब सरकार तुरंत छेवां पे-कमिशन लागू करे, ठेके और आऊटसोर्स पर रखे मुलाजिमों को भर्ती किया जाए। डीए की बकाया किस्तों को दिया जाए। पंजाब सरकार मुलाजिमों के समस्याओं को हल करने की बजाए मुलाजिमों के साथ गलत कर रही है। जिस के कारण मुलाजिमों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस के साथ ही यह भी मांग की गई कि 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती किए गए मुलाजिमों पर पूरानी पेंशन स्कीम भी लागू की जाए। चेतावनी देते हुए मुलाजिमों ने कहा कि अगर पंजाब सरकार इन मांगो को पूरा नही करती है तो अपने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भूगतना पड़ेगा। इस मौके पर इकबाल सिंह प्रधान,जोगिंदर सिंह , मलकीत सिंह और  हरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply