आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो पूरा देश:तीक्ष्ण सूद
HOSHIARPUR : पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने अमृतसर में निरंकारी आश्रम पर हुए हमले की कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश एकजुट होने की अपील की है।
प्रैस को जारी विज्ञप्ति में श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि प्रदेश में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव के दिनों में आतंकियों द्वारा गुरु नगरी में आतंकियों द्वारा ऐसी कायरतापूर्ण काम को अंजाम देना पँजाब का माहौल खराब करना है।केंद्र सरकार ने बहुत समय पहले ही पंजाब सरकार को इस तरह के हमले से आगह कर दिया था,लेकिन पंजाब सरकार को सुरक्षा एजेंसियों की बात को गंभीरता से लेना चाहिए था।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए केंद्र सीधे तौर पर हस्तक्षेप करें।श्री सूद ने कहा कि आतंकवाद का सिर कुचलने के लिए सारे पंजाब के साथ साथ देश को एकजुट होना पड़ेगा।पाकिस्तान चाहे जितना मर्ज़ी ऐसी घिनौनी करतूतें कर ले लेकिन पंजाबियों के
हौंसले कभी पस्त नही होंगे।हर हाल में पंजाब में हिन्दू-सिख भाईचारा बना रहेगा और आतंकवाद का मुंह तोड़ता रहेगा।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp