नगर पंचायत नरोट जैमल सिंह में 2 करोड़ 16 लाख से विकास के कार्य शुरू करवाए जाएंगे : विधायक जोगिंदर पाल

 किसानों को 5 लाख का बीमा मिलेगा मुफ्त

सुजानपुर 27 जुलाई(राजिंदरसिंह राजन, अविनाश) : नगर पंचायत नरोट जयमल सिंह 2 करोड 16 लाख से विकास कार्य अगस्त माह में शुरू करवाए जाएंगे  यह  बात विधायक जोगिंदर पाल ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों को कहीं उन्होंने कहा कि नगर पंचायत नरोट जयमल सिंह में 45लाख से नगर कौंसिल का दफ्तर तैयार किया जाएगा इसी तरह 24 लाख से सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा जबकि स्ट्रीट लाइट पोल,एलइडी  बल्ब अन्य पर भी 20 लाख खर्च किए जाएंगे जबकि इसके साथ शेष रहती सभी गलियों बस स्टैंड अन्य का निर्माण कार्य अगस्त माह में शुरू करवा दिया जाएगा उन्होंने कहा  नगर पंचायत प्रधान  सभी पार्षद मिलकर विकास करवाएं उन्होंने कहा विकास के लिए कोई कसर नहींं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किसानों की भलाई के लिए ₹5 लाख निशुल्क ईलाज कराने के लिए आशुसम्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना चलाई है  जिसके तहत किसानों का बीमा किया जाएगा उन्होंने कहा एक नवंबर 20 19 से लेकर 31 मार्च 2020 तक खंड मिलो में गन्ना दिया है जिन किसानों के पास गन्ने की पर्ची है इसी तरह 1 जनवरी 2020 से लेकर 31 मार्च तक जिन किसानों ने अपनी फसल मंडियों मेंंं बेची  है  वह किसान जे फार्म तथा गन्ने की पर्ची साथ लगा कर मार्केट कमेटी /आडती फर्म में अपने प्रति बीमे के लिए निवेदन 5 अगस्त तक कर सकता है इसलिए सभी किसान अपना पंजीकरण समय पर करवाा कर सेहत बीमा का किसान  लाभ ले  इस मौके पर सरपंच  शालू सरपंच ,रमेश सिंह,उत्तम सिंह, साबू आदि थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply