यू टी / पैंशनर्स तालमेल संघर्ष कमेटी किया मटका फोड़ प्रदर्शन

सुजानपुर 27 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : सरकारी अध्यापक यूनियन की ओर से कर्मचारियों की मांगों को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन दो स्थानों पर किया गया इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान सुभाष  मन्हास, महासचिव रवि दत्त ने कहा पंजाब यू टी / पैंशनर्स  तालमेल संघर्ष कमेटी द्वारा दिए कार्यक्रम के तहत लमीनी चौक,पटेल चौक पठानकोट में पंजाब सरकार के पाप का घड़ा फोड़ कर रोष प्रदर्शन कि गया उन्होंने कहा कि यह कर पंजाब सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया तो पंजाब यू टी तालमेल संघर्ष कमेटी कड़ा संघर्ष करने को मजबूर होगी उन्होंने कहा यह समाजिक दूरी बना कर 5 यूनियन पदाधिकारियों की ओर से अलग-अलग स्थानों पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने कहा कर्मचारियों को  छठा वेतन आयोग पंजाब सरकार जनवरी 2016 से शीघ्र जारी करें, डी ए की बकाया किस्तों का  तुरंत रिलीज किया जाए,न्यू  पेंशन को रद्द करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए, एसएसए रस्मा अध्यापक जो कुछ तकनीकी कारणों के कारण रेगुलर होने को रह गए हैं उनको रेगुलर किया जाए, अध्यापकों से गैर शिक्षक कार्य बंद किया जाए, जजिया टैक्स ₹2400 कर्मचारियों को लगाया उसको वापस लिया जाए ,कांटेक्ट वर्कर, ठेका कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, खाली पद पूरे स्केल पर भरे गए, प्रवेशअन समय एक वर्ष  किया जाए , सरकारी विभागों का निजीकरण बंद किया जाए  इस मौके पर सुभाष चंद्र ,अमृत पाल सिंह, रजनीश ,परमिंदर कुमार राणा, अर्पण, विनोद अत्री, सुरेश मन्हास ,सुभाष चंद्र ,परमिंदर कुमार 
          

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply