12 ओर लोगों की मेडिकल रिपोर्ट आई करोना पॉजिटिव

जिले में, कुल 337 करोना संक्रमित, 263 लोग करोना रिकवर, एक्टिव केस 62

पठानकोट 27 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन ब्यूरो चीफ) : सोमवार को जिला पठानकोट में 12 व्यक्तियों की मेडिकल रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है।उल्लेखनीय है कि शनिवार को 241 लोगों की सैंपलिंग की गई थी। जिसकी मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद 12 लोग करोना पाॅजटिव पाए गए हैं जबकि 229 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट करोना नैगटिव आई है।

यह प्रकटावा स. गुरप्रीत सिंह खहरा डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने किया। उन्होंने कहा कि पिछले करीब तीन व चार दिनों से करोना पाॅजटिव केसों में बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि हम करोना पाॅजटिव के प्रसार को रोकना है तथा इस के लिए लोगों का सहयोग जरूर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग जितनी गंभीरता से दी जा रही हदायतों की पालना करेंगें उतना ही जल्दी करोना पाॅजटिव केसों के ग्राफ पर अंकुश लगा सकेंगे। उन्होंने लोगों को अपील की है कि प्रसाशन द्वारा दी गई हदायतों की पालना अवश्य करें। 

उन्होंने कहा कि अब जिला पठानकोट में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के कुल 337 मामले हो गए हैं, जिनमें से 263 लोगों को पंजाब सरकार की डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत कोरोना वायरस को रिकवर किया है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में पठानकोट जिले में कोरोना पॉजिटिव के 62 मामले करोना पाॅजटिव एक्टिव ह अब तक 12 लोगों की करोना से मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज सुबह मिली 241 मेडिकल रिपोर्ट में से शनिवार को सैंपलिंग की गई। जिसमें से 12 लोगों ने कोरोना पॉजिटिव बताया और 229 लोगों ने मेडिकल कोरोना नेगेटिव बताया। उन्होंने कहा कि आज कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले लोगों में से 9 लोग पहले से ही कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में थे, 2 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण थे और एक व्यक्ति की सर्जरी होनी थी। जिसके टैस्ट उपरांत व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

उन्होंने कहा कि जिन 12 लोगों ने आज कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है, उनमें से 1 व्यक्ति रामलीला ग्राउंड का है, एक व्यक्ति घडथोली मोहल्ला का है, 6 लोग अबरोल नगर के हैं, 1 व्यक्ति सैली रोड का है, 2 लोग मामून के हैं और 1 व्यक्ति आर्मी अस्पताल का है।  उन्होंने कहा कि पठानकोट जिले में जिस महिला की मृत्यु हुई, उसकी सैंपलिंग ट्रू नेट के जरिए  की गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जो कोरोना पॉजिटिव थी। इसी तरह जिले में कोरोना वायरस पाजिटिव होने के कारण इलाज दौरान 12 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply