बम बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय श्रावण के चौथे सोमवार मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु


बटाला, 28 जुलाई (अविनाश, संजीव नैयर) : श्रावण माह के चौथे सोमवार को प्राचीन श्री अचलेश्वर धाम श्री राम तलाई मंदिर 11 रुद्री मंदिर बड़ा तालाब सिद्ध स्थल, भूतनाथ मंदिर ,श्री शिव दुर्गा मंदिर, प्रेम नगर सहित शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का अपार रशि देखने को मिला। श्री अच्चल मंदिर सभा की ओर से वातानुकूलित धर्मशाला के गणपति हाल में पंडित संजय द्वारा हवन यज्ञ करवाया गया। जिसमें अच्चल मंदिर सभा के प्रधान पूर्णचंद सीनियर चीफ ट्रस्टी नरेश लूथरा, तरसेम सेखड़ी ,विजय अग्रवाल ,अशोक कुमार ,राजेश कुमार ने आहुतियां डालकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात प्रधान पूर्णचंद की ओर से ब्रेड पकोड़े का प्रसाद श्रद्धालुओं में बांटा गया। इसी तरह श्री राम तलाई मंदिर में रूद्र महा अभिषेक के बाद हवन का आयोजन किया गया।जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर सर्व कल्याण की कामना की।

महा अष्टमी पर्व पर आज 24 घंटों के लिए होगा हवन का आयोजन : महंत गुड्डू बाबा

वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहे संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना से मंगलवार सुबह महा अष्टमी के पावन पर्व पर श्री राम तलाई मंदिर परिसर में 24 घंटों के लिए अखंड महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां श्री राम तलाई मंदिर ट्रस्ट तथा सेवादारों की ओर से पूर्ण कर ली गई हैं ।हवन यज्ञ में बैठने वाले श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मुंह पर मास्क लगाकर तथा हाथों को सैनिटाइज कर हवन यज्ञ में बैठने की इजाजत होगी ।इस यज्ञ की संपूर्णता बुधवार सुबह 10 बजे होगी यज्ञ में बैठने के लिए श्रद्धालुओं को भारतीय लिबास में बैठना आवश्यक होगा।
श्री राम तलाई मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद आरती करते हुए महंत गुड्डू बाबा तथा श्रद्धालु-

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply