LATEST-बड़ी ख़बर: भाजपा युवा मोर्चा का जबरदस्त प्रदर्शन: मंत्री अरोड़ा,विधायक डॉ राज कुमार, पवन कुमार आदिया, लव कुमार गोल्डी के घरों को घेरा

मंत्री अरोड़ा,विधायक डॉ राजकुमार,विधायक पवन कुमार आदिया,पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी पर निकाली जनकर भड़ास

होशियारपुर (आदेश ) पंजाब में 100से अधिक लोग जहरीली शराब पीकर अपनी जानें गंवा चुके है।लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके मंत्री सत्ता के नशे में चूर हुए पंजाब को नशे में झोंक रहे है।

Advertisements

जिला भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में युवा मोर्चा महामंत्री जिन्दू सैनी,चिंटू हंस व राजा सैनी,राघव शर्मा,विपुल वालिया के नेतृत्व में होशियारपुर से विधायक व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की कोठी के बाहर,चब्बेवाल से विधायक डॉ राजकुमार के दफ्तर के बाहर तरुण अरोड़ा के नेतृत्व में युवाओं में रोष प्रदर्शन किया।इसके इलावा गढ़शंकर से कांग्रेस हल्का इंचार्ज लव कुमार गोल्डी के दफ्तर बाहर जसविंदर सिंह के नेतृत्व में व शामचुरासी के विधायक पवन कुमार आदिया के घर के बाहर अश्वनी गैंद व अजय चोपड़ा के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Advertisements

जारी संयुक्त प्रेस में भाजपा युवा नेताओं ने कहा कि पंजाब में नशा खत्म करने की कसम खा कर राज करने वाली कांग्रेस सरकार आज हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है।पंजाब में सवा सौ लोग जहरीली शराब पीने के कारण अपनी जानें गवां चुके है।लेकिन सत्ता के नशे में चूर में कैप्टन सरकार सत्ताधारियों की शह पर नाजायज शराब का काम करने वालो पर कार्रवाई करने की बजाय महज़ खानापूर्ति करने में लगी रही।

Advertisements

भाजपा युवा मोर्चा नेताओं ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और राजनीतिक सरंक्षण में नाजायज शराब के फल-फूल रहे कारोबार का पर्दाफाश होना चाहिए।इसमें लिप्त राजनेताओं, अफसरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।भाजपा नेताओं ने कैप्टन सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 25-25लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।इस मौके पर हरदीप लोंगिया,रमन सैनी,कृष्ण गोपाल,जतिंदर पनेसर,मनी सैनी रम्मी सैनी,मोंटी ठाकुर,बलकार सिंह बैंस,बलविंदर सिंह,मनु सैनी ,कमल,जतिन आनंद,गुरप्रीत सिंह, दिनेश कुमार,हरविलास सिंह,बलजिंदर सिंह गिल,इंद्रजीत सिंह,राजेश शर्मा, कुलदीप कुमार,अत्तिन्दर कुमार,अमित,वरिंदर सिंह,हरमिंदर सिंह आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने धरने में शिरकत की।

रैली के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के मामले में  किसान नेता राकेश टिकैत समेत छह किसान नेताओं के खिल CDT NEWS PODCAST

रैली के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के मामले में  किसान नेता राकेश टिकैत समेत छह किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
  1. रैली के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के मामले में  किसान नेता राकेश टिकैत समेत छह किसान नेताओं के खिल
  2. बीजेपी सांसद सनी देओल ने एक्टर दीप सिद्धू के बारे कही यह बात
  3. Jugraj Singh of Punjab hoisted the Flag at the Red fort Delhi
  4. Who is deep Sidhu? Is He Bjp Agent? #
  5. प्रिंसीपल सतनाम सिंह की अगुवाई में सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’अन्तर्राष्ट्रीय युवक दिवस’’ मनाया ग
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply