LATEST: 204 लाभार्थियों को जल्द मिलेंगे पक्के घर, निर्माण अंतिम पढ़ाव पर: अपनीत रियात

204 लाभार्थियों को जल्द मिलेंगे पक्के घर, निर्माण अंतिम पढ़ाव पर: अपनीत रियात
– हर लाभार्थी को 3 किश्तों में 1.20 लाख रुपए वित्तिय सहायता
– 204 लाभार्थियों सहित जिले में अब तक कुल 1377 को पी.एस.ए.वाई. के अंतर्गत मिल जाएंगे पक्के घर
– आवास प्लस के अंतर्गत जिले में 3984 लाभार्थियों की रजिस्ट्रेशन
– सरकार की सहायता से हमारा पक्के घर का सपना हुआ साकार: लाभार्थी मनजिंदर कौर व रेनू बाला
होशियारपुर, 08 अगस्त:
जिला प्रशासन की ओर से कुछ समय पहले ही 204 जरुरतमंद परिवारों को पक्के घर मुहैया करवाए जाएंगे क्योंकि इनके निर्माण लगभग पूरा होने को है। इन घरों के लिए सरकार की ओर से लाभार्थियों को तीन किश्तों में कुल 1.20 लाख रुपए दिए जाते हैं।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि 2019-20 वर्ष के दौरान 204 लाभार्थियों को पक्के मकान मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके अंतर्गत जरुरी मंजूरी जारी कर लाभार्थियों को दो किश्ते क्रमवार 30,000 रुपए व 72,000 रुपए भी जारी की जा चुकी है, जिनपर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि मकानों का निर्माण पूरा होते ही निर्धारित शर्तों के अंतर्गत तीसरी किश्त 18,000 रुपए प्रति लाभार्थी भी जिला प्रशासन की ओर से जारी की जा रही है।
अपनीत रियात ने बताया कि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) की ओर से समय पर मिली वित्तिय सहायता  मुहैया करवाने से यह निर्माण जल्द मुकम्मल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे यह मकान जल्द ही लाभार्थियों को सौंपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2016-17 में ऐसे 543 पक्के मकान व फिर 630 पक्के मकान लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब दिए जा रहे 204 मकानों से जिले में पक्के मकानों की गिनती 1377 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली किश्त 30 हजार रुपए मंजूरी के बाद दी जाती है जबकि दूसरी किश्त 72 हजार दीवारें खड़ी करने के बाद लैंटर के समय दी जाती है। तीसरी किश्त के तौर पर 18 हजार रुपए मकान की तैयारी के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मगनरेगा के अंतर्गत लाभार्थी को 90 दिनों की दिहाडिय़ां दी जाती है व मगनरेगा के माध्यम से जिन लाभार्थियों के पास बाथरुम नहीं है को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 12 हजार रुपए बाथरुम के लिए दिए जाते हैं। यह राशी सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है।
एस.ई.सी.सी. 2011 में शामिल होने से वंचित रह गए योज्य लाभार्थियों के बारे में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ऐसे लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से आवास प्लस शुरु की गई थी, जिसके अंतर्गत जिला होशियारपुर में 3984 लाभार्थियों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है व आगे पड़ताल जारी है, ताकि उनको  जल्द योजना के घेरे में लाया जा सके।
सरकारी की सहायता से हमारा पक्के घर का सपना हुआ साकार: लाभार्थी मनजिंदर कौर व रेनू बाला
इसी दौरान पक्के मकानों में रह रहे टांडा के गांव जौड़ा निवासी मनजिंदर कौर पत्नी सुरिंदर पाल(52) व जसवंत सिंह पति लाभार्थी रेनू बाला गांव झरेड़ा, तलवाड़ा ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करते हैं व उनकी ओर से पक्का मकान बनाना बहुत मुश्किल था। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिली वित्तिय सहायता के चलते उनका पक्के घर का सपना साकार हुआ है।
—-

रैली के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के मामले में  किसान नेता राकेश टिकैत समेत छह किसान नेताओं के खिल CDT NEWS PODCAST

रैली के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के मामले में  किसान नेता राकेश टिकैत समेत छह किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
  1. रैली के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के मामले में  किसान नेता राकेश टिकैत समेत छह किसान नेताओं के खिल
  2. बीजेपी सांसद सनी देओल ने एक्टर दीप सिद्धू के बारे कही यह बात
  3. Jugraj Singh of Punjab hoisted the Flag at the Red fort Delhi
  4. Who is deep Sidhu? Is He Bjp Agent? #
  5. प्रिंसीपल सतनाम सिंह की अगुवाई में सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’अन्तर्राष्ट्रीय युवक दिवस’’ मनाया ग
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply