भाजपा एससी मोर्चा ने शराब से हुई मौतों के विरोध में किया पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

 
सुजानपुर 12 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : पंजाब में जहरीली शराब पीने से 126 लोगों की हुई मौत के विरोध में आज भाजपा एससी मोर्चा की ओर से मंडल अध्यक्ष जगमोहन जग्गा की अध्यक्षता में टेंपो स्टैंड सुजानपुर में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जिसमें विशेष रूप से इंचार्ज बिंदिया उपस्थित हुई इस अवसर पर मंडल प्रधान जगमोहन जग्गा तथा इस प्रोटेस्ट की स्टेट इंचार्ज बिंदिया ने कहा कि पंजाब में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के लिए काग्रेस सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार पंजाब में नशे को रोकने के लिए पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है आज पंजाब में बहुत बड़े पैमाने पर अवैध रूप से नशे की बिक्री तथा तस्करी हो रही है जबकि सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करवाएं वहीं उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में हर तरफ अराजकता का माहौल है।

सरकार नाम की कोई चीज नहीं है उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है तथा पंजाब में  जहरीली शराब पीने से  हुई मौतों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना इस्तीफा दे तथा इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल प्रधान नीलम हंस, युद्धवीर पठानिया ,पुनीत सिंह, बलवीर  मन्हास, सुरेंद्र मन्हास, यशपाल, तिलकराज , बिरेंद्र कुमार ,राजन भगत ,,सोनू भगत उपस्थित थे 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply