सरकार ने दोबारा वार्डबंदी की तो मामला हाई कोर्ट ले जाएंगे : बब्बू घुम्मन


नई वार्डबंदी से लोगों को आएगी भारी परेशानी : एडवोकेट घुम्मन

दसूहा 12 अगस्त (चौधरी) : दसूहा नगर कौंसिल के हाऊस की मियाद खत्म होने के बाद सरकार द्वारा दोबारा चुनाव करवाएगी। जिस कैद लिए पंजाब सरकार गलत तरीके से वार्डबंदी की योजना बना रही है तथा कानून से बाहर होकर सत्ताधारी पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए शहर के कई मुहल्लों को इधर उधर किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है। जेकर सरकार ने दोबारा वार्डबंदी गलत तरीके से की तो इस मामले को हाई कोर्ट ले जाएंगे। इन बातों का प्रकटावा सीनियर आगू जगमोहन सिंह बब्बू घुम्मन ने मीटिंग दौरान किया।

इस समय आम आदमी पार्टी आगू एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन नै कहा कि जेकर सरकार ने दोबारा वार्डबंदी की तो लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पडेगा क्योंकि वार्डबंदी दोबारा होने से लोगों के मुहल्ले बदल जाएंगे। जिस के साथ लोगों के घरों का एड्रेस बदल जाएंगे जो बिल्कुल गलत है तथा सरकार को इस बारे जरूर सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कि संबंधित अफसर भी अपने दायरे में रहकर अपना कार्य करें ता जो शहर निवासियों को कोई मुश्किल न आए। इस मौके पर अमरप्रीत सिंह खालसा, मास्टर नरिंदरजीत सिंह, एडवोकेट गुरविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह फौजी, अमरजीत सिंह सभी पूर्व पार्षद,गुरप्रीत सिंह, लवली, गगन चीमा आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply