के.एम.एस.कॉलेज द्वारा वर्ष 2020-21का प्रॉस्पेक्टस जारी किया गया : प्रिंसिपल डॉ. शबनम कौर


दसूहा 12 अगस्त(चौधरी) :आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी.एंड मैनेजमेंट चो. बंता सिंह कलोनी दसूहा में एक विशेष समारोह में कॉलेज का वर्ष 2020 21 का प्रोस्पेक्टस चेयरमैन चो. कुमार सैनी द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉक्टर शबनम कौर ने बताया कि इस वर्ष के नए दाखिलों में कोविड-19 की महामारी के कारण जो आम लोगों को आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है।

उनको देखते हुए सीमित समय के लिए 50% की छूट के फैसले को लाभ दाखिले के समय दाखिला फीस और पहले सेमेस्टर की फीस देने के समय विद्यार्थी लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि 90% से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थी श्रीमती मंजूला सैनी आशीर्वाद योजना के अधीन पूरे कोर्स की ट्यूशन फीस के 100% छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर औरों के इलावा डॉयरेक्टर मानव सैनी, राकेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, रमनदीप कौर, संदीप कौर और जसविंदर कौर आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply