बहुत ही सधारण ढ़ंग से मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस

आरएसडी ने अब तक 29 हजार मिलियन यूनिट पैदा की बिजली 

शाहपुर कंडी बांध सितंबर 2023 को होगा देश को समर्पित

संवाददाता सूत्र 6283622953 जुगियाल /पठानकोट (के.के.हैप्पी) : रणजीत सागर बांध परियोजना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल की अध्यक्षता मे 74 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही साधारण ढ़ंग से मनाया गया।जिस मे झंण्डा फहराने की रसम मुख्य अतिथि चीफ इंजीनियर एसके सलूजा की ओर से अदा की गई। कोरोना की महामारी के चलते हुये कार्यक्रम मे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्राईमरी स्कूल और सरकारी माडल स्कूल के छात्र उपस्थित नही हो सके। बहुत ही साधारण ढ़ंग से सामाजिक दूरी को मद्धेनजर रखते हुये आईआरबी बटालीयन 4,पंजाब पुलिस, पैसकों के जवानों सहित फायर ब्रगेड के जवानों ने मार्च पास मे हिस्सा लिया और सलामी दी।

(ऱणजीत सागर बांध परियोजना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे झंडा फहराते हुए चीफ इंजीनियर एसके सलूजा)

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि रणजीत सागर बांध परियोजना द्वारा अब तक 29 हजार मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ है जिस की कीमत लगभग 12000 करोड़ बनती है इस के इलावा सिचाई, पर्यटन, मछली पालन सहित बाढ़ को रोकने के लिये विशेष योगदान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि 600 मैगावाट बिजली उत्पादन की परियोजना की दूसरी 208 मैगावाट शाहपुर कंडी बैराज का निर्माण भी 50 प्रतिशत हो चुका है उन्होने कहा कि अगर इसी गति से कार्य चलता रहा तो सितंबर 2023 मे शाहपुर कंडी बांध निर्माण पूरा होने के बाद देश को समर्पित कर दिया जाये गा। इस मौके पर बांध परियोजना के शाहपुर कंडी टाउन शिप के डाक्टर सहित पूरे स्टाफ की कोरोना काल मे कार्य करने पर कोरोना वारियर घोषित कर उनको सम्मानित किया गया।

इसी के साथ बांध परियोजना के कर्मचारियों जिन्होने कोरोना काल मे अपना विशेष योगदान दिया उनको भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन ने सभी क्षेत्र वासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कोरोना के बचाव के लिये टिप्स देते हुये अपने परिवार और क्षेत्र वासियों के बचाव के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर  प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल, प्रिंसीपल किरन ज्योति, एसई केसी भगत, एसई जेपी सिंह, व्यास देव, अभियंता जेआर डोगरा, अभियंता लखविंदर सिंह, एसएमओ डा अनीता प्रकाश, सुरिंदर कुमार, सुरिंदर मोहण गोयल, बीएस रियाड़, डा जेपी भटी, सुभाष भट, सीमा प्राशर, ललित शर्मा, राजीव महाजन,  फारमेसी आफीसर गोपाल शर्मा, ऐई अमरजीत सिंह बबल, विनोद कुमार, सहिल पठानिया के इलावा अन्य मौजूद थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply