अपनी मांगों सबंधी कालेज अध्यापकों ने कालेज कैंपस में दो पीरियड दिया धरना

गढ़दीवाला 31 अगस्त (Ishu Gupta) :आज खालसा कालेज गढ़दीवाला में पंजाब तथा चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन पी सी सी टी यू के आह्वान पर कालेज कैंपस में दौ पीरियड पंजाब सरकार की शिक्षा विरोधी नितियों खिलाफ धरना दिया गया।

इस मौके पूर्व ऐरिया सचिव जगदीप कुमार गढ़दीवाला ने कहा कि सरकार सातवें पे कमिशन की सिफारिशों को तुरंत लागू करे। उन्होंने कहा कि काॅलेज की पिछले पांच महीने से ग्रांट जारी न होने के कारण अध्यापक वेतन से वंचित है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रांट इन ऐड की स्कीम अधीन भर्ती किए जा रहे अध्यापकों को ठेके की वजाए है रेगुलर भर्ती करे तथा अन ऐडिड पोस्टों पर कार्य कर रहे अध्यापकों को सिक्योरिटी आफ सर्विस एक्ट के घेरे में शामिल किया जाए ।

Advertisements

यू जी सी की नोटीफिकेशन अनुसार रिफ्रेशर कोर्सों मेंछूट दी जाए तथा पेंशन स्कीम बहाल की जाए। यूनिट प्रधान प्रो केवल सिंह तथा जगदीप कुमार ने संयुक्त रूप में कहा कि 5 सितंबर को अध्यापक दिवस मौके पूरे पंजाब के काॅलेज अध्यापकों द्वारा विशाल रैली की जाएगी ।

Advertisements

इस मौके प्रो संजीव सिंह, प्रो केवल सिंह, कवंलजीत सिंह, सतवंत कौर, गुरपिंदर सिंह, दविंदर कुमार, मलकीत सिंह, दविंदर संधल सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply