UPDATED EDITORIAL : आखिर क्यों रद कर दिया ज़िला भाजपा ने मिनी सचिवालय के बाहर आज सुबह 10 बजे दिया जाने वाला धरना READ MORE: CLICK HERE::

होशियारपुर (आदेश ) करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते  ज़िला भाजपा ने मिनी सचिवालय के बाहर आज सुबह10 बजे दिया जाने वाला धरना रद कर है. सिर्फ होशियारपुर में ही नहीं बल्कि पुरे पंजाब में रद कर  दिए  गए हैं.

जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते आज के धरने पंजाब भर में स्थगित किए है।

Advertisements
तय मापदण्ड के अनुसार पांच प्रमुख लोग डिप्टी कमिश्नर साहब को ज्ञापन देकर आएंगे।
 
बात अगर जिला भाजपा होशियारपुर की कर लें तो गत दिवस पहले जो धरना भाजपा ने ज़िलाध्यक्ष  निपुण शर्मा की अगुवाई में दिया था वो लाजवाब था. यह उनका पलेठा धरने के रूप में प्रदर्शन था।
 
यह धरना सदर ठाणे के सामने दिया गया. नि:संदेह इस धरने में सोशल डिस्टेंस की धज्जीआं उड़ी लेकिन मास्क हर किसी ने पहन रखा था.
 
ख़ुद पूर्व मंत्री तीक्षण सूद ने भी मास्क पहन रखा था.
 
 
उसी समय सड़क पर ही खड़े सदर थाने के इंस्पेक्टर श्री बंटी से जब पूछा के इस धरने में सोशल डिस्टेंस कंही दिखाई नहीं देती तो उन्होंने फ़टाक से उत्तर दिया -नो कॉमेंट्स।
उनके इस खूबसूरत जवाब और योग्यता से  ऐसा आभास हुआ के आने वाले समय में आफ्टर रिटायरमेंट वह भी नेता बनेंगे क्योंकि नेतागिरी की पहली सीढ़ी उन्होंने पार कर ली है.
 
ज़िलाध्यक्ष निपुण शर्मा को भी अंदेशा नहीं था कि इस धरने में इतने लोग व महिलाएँ भाग ले सकती हैं. वह खुद हैरान थे. जब निपुण शर्मा से सोशल डिस्टेंस के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब सुनकर भी हैरानी हुई , उन्हीने पुलसिया अंदाज में कहाकि : लोग अपनी मर्जी से इतने इकठे हो गए हम का करे.
 
कुछ भी हो जिस कदर नए बने जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा भाजपा की अगुआई कर रहें हैं. भारी  गिनती में लोगों ने उनके धरने प्रदर्शन में आकर सिद्ध कर दिया है कि अब न्य जिलाध्यक्ष पिछली भाजपा की तरह तंग सड़कों व चौकों में राहगीरों की भीड़ जुटाकर प्रदर्शन करने वाले नहीं बल्कि अब वह खुली आबो -हवा वाले मैदान जैसे के रोशन ग्राउंड को चुनेंगे।
 
निपुण शर्मा तो भाजपा के लिए शुभ संकेत साबित हो रहें  है लेकिन कांग्रेस के लिए यह संकेत अच्छा नहीं है. जिला कांग्रेस एकिकृत नहीं हैं। उनका आलम यह है कि उनके धरनो में आम लोग तो दूर की बात , उनके खुद के नेता भी आना पसंद नहीं करते।
 
बाकि फिर सही 
आदेश परमिंदर सिंह 
 

 

 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply