नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोशन के लिए कानूनगो का कोटा 100% करने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा मांग पत्र

सुजानपुर 26 अगस्त(राजिंदरसिंह राजन /अविनाश) : द रेवेन्यू पटवार यूनियन तथा द रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन जिला पठानकोट का शिष्टमंडल अपनी मांगों को लेकर विधायक जोगिंदर पाल से मिला इस मौके पर प्रधान जसपाल सिंह बाजवा ने विधायक जितेंद्र पाल को कहा कि सरकार की ओर से नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोशन के लिए  क्लेरीकल अमले का कोटा 3% से बढ़ाकर 25% कर दिया है। जिसके चलते पटवारियों तथा कानूनगो ने रोष की लहर है उन्होंने कहा कि पहले पंजाब नायब तहसीलदार के लिए 50% प्रमोशन कानूनगो से 3% कलारिकल अमले से तथा 47% सीधी भर्ती से की जाती है लेकिन अब सरकार की ओर से क्लेरीकल कैडर का कोटा 3% से बढ़ाकर 25% कर दिया गया है जो कि हमारे साथ सरासर  नाइंसाफी है उन्होंने कहा कि  क्लेरीकल  केडर को प्रमोशन के चार मौके मिलते हैं ।

जबकि पटवारी से कानूनगो  बनने में 30 वर्ष का समय लग जाता है  कानूनगो के पास केवल एक ही तरक्की का मौका होता है कि वह नायब तहसीलदार बन सकता है   पटवारी से कानूनगो की प्रमोशन के बाद 3 वर्ष की सर्विस के बाद टेस्ट क्लियर करके नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोशन होती है उन्होंने कहा कि केवल दो पर्सेंट कानूनगो है नायब तहसीलदार बन पाते हैं  उन्होंने कहा कि उनके पास माल विभाग में कार्य करने का काफी तजुर्बा रहता है इसलिए नायब तहसीलदार के पद पर कानूनगो की प्रमोशन का कोटा 100% किया जाए उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर उनकी इस मांग को नहीं माना तो  द रेवेन्यू पटवारी यूनियन तथा रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से सरकार के खिलाफ संघर्ष छेड़ा जाएगा इस मौके पर विधायक जोगिंदर पाल शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर इसे जल्द हल करने का पूरा प्रयास करेंगे  इस अवसर पर महासचिव अजय पाल सिंह ,महासचिव राजेश वर्मा ,, अमीर सिंह ,भाग मल, महासचिव अजय पाल सिंह,,दीपक अरोड़ा, जपेश शर्मा  आदि उपस्थित थे 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply