बांध प्रशासन स्कूल शिक्षा विभाग को और अस्पताल सेहत विभाग को देगा

(शाहपुर कंडी टाउन शिप मे बना बांध परियोजना की तीन मंजिली सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल)

पंजाब सरकार की माली हालत बिगड़,बांध प्रशासन पर कार्यरत कर्मचारी संगठनों ने किया कड़ा विरोध

कर्मचारियों के हित्तों को देख बीबीएमबी के पैट्रन पर करने की सरकार को की जायेगी शिफारश : चीफ इंजीनियर एस के सलूजा

संवाददाता सूत्र 6283622953जुगियाल / पठानकोट (के. के हैप्पी) : पंजाब मे काबिज काग्रेस सरकार की माली हालत दिन प्रति दिन पतली हो रही है जिस के चलते पूरे पंजाब मे एक मात्र कमाउ पूत्र के नाम से जाने वाला रणजीत सागर बांध परियोजना भी इस की लपेट मे आती दिख रही है। कभी कर्मचारियों को वेतन मे देरी, सरकारी मकानों की रिपेयर ओर कालौनी क्षेत्र के कई पार्क इस का शिक्कार होते देखे जा रहे है दूसरी ओर कर्मचारियों की कमी और दो विभागों के बीच  पिस्से जाने वाले बांध परियोजना के तीन स्कूल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर कंडी टाउन शिप,सरकारी  माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और उच्चा थड़ा का स्कूल शिक्षा विभाग और आरएसडी शाहपुर कंडी टाउन शिप और उच्चा थड़ा का अस्पताल सेहत विभाग को देने के लिये रणजीत सागर बांध प्रशासन तैयारी कर रहा है।

(शाहपुर कंडी टाउन शिप का आरएसडी अस्पताल)

जिस के चलते बड़ी संख्या मे हेर फेर देखने को मिले गा और बांध कर्मचारियों को आने वाले दिनों मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गौर तलब है कि वर्ष 1981 मे बांध परियोजना की ओर से रणजीत सागर बांध परियोजना और शाहपुर कंडी बांध परियोजना पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिये शाहपुर कंडी टाउन शिप मे 50 बैड का और उच्चा थड़ा पर 20 बैड के अस्पतालों का निर्माण करवाया था इसी के साथ 1982 मे शाहपुर कंडी टाउन शिप मे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,उच्चा थड़ा मे सरकारी सीनियर  सेकंडरी स्कूल और शाहपुर कंडी टाउन शिप में सीबीएससी  पैट्रन पर सरकारी माडल हाई स्कूल बनावाया था।

जिसे माडल स्कूल के अधियापक राजीव महाजन और पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष विपन महाजन की ओर से हलका  विधायक दिनेश सिंह बब्बू और बांध प्रशासन के सहयोग से वर्ष 2013 को सीबीएससी पैट्रन का सीनियर सेकेंडरी स्कूल करवाया। इसी प्रकार अपने निर्माण समय से लेकर अब जक  अस्पताल और स्कूल बांध प्रशासन के आदेशों अनुसार चल रहे है। पर इन दोनों को संबधित विभागों को देने वाली जन जनश्रुति रूमर ने लोगों मे हड़कप मचा दिया है। 

इस संबंध मे थीन डैम वर्कर यूनियन के अध्यक्ष जसवंत सिंह संधू ने कहा कि बांध प्रशासन इन मे अपनी मन मर्जी नही कर सकता। उन्होने बताया कि पहले भी रणजीत सागर बांध परियोजना और शाहपुर कंडी बंध परियोजना पर कार्यरत कर्मचारी संगठनों की ओर से विरोध किया जा चुका है। उन्होने कहा कि किसी भी हालत मे बांध प्रशासन को इस मे कामजाब नही होने दिया जायेगा। अगर जरूरत पड़ी तो कड़ा संघर्ष कर इनको बांध प्रशासन के अधीन ही रखवाया जायेगा। 

 इस संबंध मे पंजाब कर्मचारी दल यूनियन के अध्यक्ष सलविंदर सिंह लाधूपुर ने बताया कि पहले भी वर्ष 1988 मे भी बांध प्रशासन की ओर से कालौनी की जल स्पलाई और सीवरेज सिस्टम संबधित विभागों को दिया था और जल सप्लाई और सीवेज की हालत मात्र दो साल मे इस कदर हो गई कि कर्मचारियों की समस्या को सूनने वाला कोई नही था। विभाग बांध प्रशासन और कर्मचारियों की परेशानी को ना देखते हुये अपनी मनमानी करने लगे। इन की हालत पतली देख बांध प्रशासन ने फिर इन दोनों विभागों को अपने अधीन लिया। उन्होने कहा कि स्कूल और अस्पताल बांध प्रशासन और उस पर कार्यरत कर्मचारियों की जागीर है जिस से आस पास के लगभग 50 से च्यादा गावों को सहूलत मिलती हे। इन को किसी भी कीमत पर अपने हाथों से नहीं जाने दिया जायेगा।

  (चीफ इंजीनियर एसके सलूजा)
 इस संबंध मे जब रणजीत सागर बांध परियोजना और शाहपुर कंडी बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर एसके सलूजा से बात की गई तो उन्होने आश्वासन दिया कि भाखड़ा बांध और पौंग डैम के आधार पर जैसे बीबीएमबी के स्कूल और अस्पताल चल रहे है उस पैट्रन के आधार पर सरकार को करने के लिये शिफारिश भेजी जा रही है। उन्होने बताया कि कर्मचारियों के हित्तों को ध्यान मे रखते हुये अगली कारवाई की जाये गी।  

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply