कोविड-19 के सैंपल लेने हेतु कैंप दौरान 20 लोगों के लिए सैंपल

सुजानपुर 31 अगस्त (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सिविल सर्जन डॉक्टर जुगल किशोर के दिशा निर्देश अनुसार एसएमओ घरोटा डॉक्टर बिंदु गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम द्वारा गांव शेरपुर-गीदड़पुर में कोविड-19 के सैंपल लेने हेतु एक कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि डॉक्टर अवनीत कौर के नेतृत्व में अमरजीत सैनी-भूपेंद्र सिंह बहु उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मी, कमलेश कुमारी- नीलम सैनी एलएचवी तथा आशा वर्कर देवी रानी, नीलम कुमारी, उषा रानी, पूजा, निर्मला, वीणा इत्यादि पर आधारित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन गांवों में संक्रमितों के संपर्क में आए 20 लोगों के सैंपल लिए गए।

नवनीत कौर द्वारा इस अवसर पर सभी उपस्थित गांव वालों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु प्रशासन के दिशा निर्देशों से अवगत करवाया गया। उन्होंने सभी लोगों को यह बताया कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे तथा 65 साल से ऊपर बुजुर्ग तथा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को बाहर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना चाहिए।  जब भी बाहर जाने की जरूरत पड़े मुंह पर मास्क लगाकर ही निकलें। समय-समय पर अपने हाथों को पानी-साबुन या सैनिटाइजर द्वारा स्वच्छ करते रहें ताकि कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा कम हो सके।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply