लेटेस्ट: शिवसेना बालठाकरे पंजाब उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा की अध्य्क्षता में सरदार बेअंत सिंह का बलिदान दिवस मनाया

होशियारपुर (आदेश ) आज शिवसेना बालठाकरे के पंजाब उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा , जावेद खान , संतोष गुप्ता , फूल भारद्वाज ने कहा कि विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पुन्नू व उसके गुर्गों ने पंजाब का माहौल खराब करने हेतू जानबूझ कर आज पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह जी के शहीदी दिवस पर पंजाब बंद की काल दी थी जिसे शिवसेना बालठाकरे व बजरंगदल के जबरदस्त विरोध के चलते और प्रशासन के कडे रूख से घबराकर गुरपतवंत सिंह पन्नू के खालिस्तानी समर्थक अपने अपने घरों में दुबके बैठे रहे और लोगों ने भी अपनी दुकाने खुली रख कर इनकी देश के टूकडे करने की गलत सोच का विरोध दर्ज करवाया इस अवसर पर कहा गया कि पंजाब की अमन शान्ति के लिए अपने प्राणों की आहूती देने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह जी ने अपने कार्यकाल के दौरान आंतकवाद का कडा मुकाबला करना शुरू किया जिससे घबराकर खालिस्तानी ताकतों ने चंड़ीगढ में उनकी कार को बम से उड़ा दिया था.

मास्टर मांईड बलवंत सिंह राजोआणा को फांसी की सजा तक हुई थी जिसे बाद में उम्रकैद में बदला गया परन्तू आज भी शिवसेना पंजाब सरकार से मांग करती है कि ऐसे दूर्दांत आंतकवादी को फांसी दिलवाने के लिए काम करे ताकि पन्नू जैसे आंतकीयों को पंजाब में दहशत फैलाने कि हिम्मत ना हो और उनके लिए फांसी देने का रास्ता तैयार किया जा सके

Advertisements

इस अवसर पर शिवसेना के सोमराज बाजवा,ओम प्रकाश,विनोद वर्मां ,संजीव सूद,शम्मी शर्मां भोला गुज्जर,संदीप कुमार व बजरंगदल हिन्दोस्तान के संगठन मंत्री मनमोहन सिंह ,पंजाब युवा प्रधान सुखविन्दर सिंह व चब्बेआल सर्कल प्रधान प्रदीप दीपू कार्यकर्ताओं ने शिवसेना कार्यालय में पंजाब के महान सपूत सरदार बेअंत सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया व दो मिनट का मौन रखा गया व पुष्पांजलि भेंद कर श्रद्धासुमन भेंट किए ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply