LATEST NEWS: सांसद व अभिनेता सन्नी देओल गुरदासपुर-पठानकोट की समस्याओं का पहल के आधार पर समाधान करवाने में प्रयत्नशील, नितिन गडकरी से मुलाकात READ MORE: CLICK HERE::

सांसद व अभिनेता सन्नी देओल गुरदासपुर-पठानकोट की समस्याओं का पहल के आधार पर समाधान करवाने में प्रयत्नशील, नितिन गडकरी से मुलाकात
गुरदासपुर-पठानकोट (राजन ब्यूरो, राजन वर्मा )
लोकसभा हलका गुरदासपुर-पठानकोट के सांसद व सिने अभिनेता सन्नी देओल जहां हलके की समस्याओं का पहल के आधार पर समाधान करवाने में हमेशा प्रयत्नशील रहते है, वहीं हलके को विकासोन्मुखी के तौर पर बड़े-बड़े महानगरों की भांति ऊंचाईयों पर लेकर जाने में कितने गंभीर है,इसका अंदाजा केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडक़री से मुलाकात करने पर सहजता से लगाया जा सकता है।

सिने अभिनेता व सांसद सन्नी देओल ने माननीय केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से लोकसभा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु विभिन्न विषयों जिसमें लोस हलका बटाला क्षेत्र को फोरलेन के माध्यम से दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रैस-वे से जोडऩे, ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब को जाने वाले मार्ग पर अधीन पड़ते पुल के निर्माण, मकोड़ा पतन मार्ग पर पुल का निर्माण, चक्की से कटोरी बंगला एन.एच-154-ए के नवीनीकरण आदि को लेकर विचार विमर्श किया। जिसके चलते माननीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने सांसद सन्नी देओल को शीघ्र हलके में काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। वहीं लोकसभा गुरदासपुर के विकास कार्यों को लेकर मंत्रालय द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है।
वर्णनीय योग्य है कि वैश्विक महामारी को लेकर सांसद सन्नी देओल के हलके में नही आने व लोगों की किसी प्रकार से कोई भी सुध नही लेने को लेकर बेशक अटकलों का दौर चल रहा है, लेकिन वह इन अटकलों की परवाह किए बिना जनता से किए वायदों को पूरा करने एवं अपने कामों को अमलीजामा पहनाने हेतु पूरी तरह से प्रयास में जुटे हुए है
तथा यहीं कारण है कि माननीय सांसद सन्नी देओल द्वारा विगत दिनों वैश्विक कोरोना महामारी के चलते हलके में दिन प्रतिदिन बढ़ते केसों को देखते हुए कोरोना संक्रमित लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो,उसके लिए उनके द्वारा बटाला, गुरदासपुर व पठानकोट सिविल अस्पताल को विशेष मैडीकल किट्टे भिजवाई गई है ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी न आ सके और वह जल्द स्वस्थ होकर सकुशल अपने परिवार के बीच अपना जीवन यापन कर सके।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply