UPDATED BIG NEWS: हमले का शिकार हुए भुंगा के चौकी इंचार्ज राजविंदर सिंह ने पुलिस थाना हरियाना को दिए बयानों में बताया कि इन लोगों ने किया हमला READ MORE: CLICK HERE::

भुंगा / होशियारपुर  (आदेश , चौधरी, शर्मा )

पुलिस थाना हरियाना को दिए बयानों में एएसआई राजविंदर सिंह चौकी इंचार्ज भुंगा ने बताया कि महामारी करोना वायरस पर लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू के अंतर्गत बीती रात करीब 11:00 मैं अपनी पुलिस पार्टी के साथ अड्डा दोसड़का की ओर गश्त कर रहे थे अड्डा दोसड़का मेन रोड के नजदीक बनी मार्किट स्कॉर्पियो, कारों और मोटरसाइकिल खड़े करके करीब 19- 20 नौजवान नशे में धुत शोर मचा रहे थे.

मैं और मेरी पुलिस पार्टी ने उनसे पूछा इतनी देर रात आप घूम रहे हो आप कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हो इतने में नशे में धुत सभी नौजवानों ने अपनी- अपनी गाड़ी से तेजदार हथियार दातर ,बेस्वाल ,लकड़ के डंडे इतना ही नहीं नजदीक पड़े रोड़े और ईटों से हमारे ऊपर धावा बोल दिया उनके हमले से मेरे वा मेरे साथ पी एच जी 2 नौजवानों को सिर ,टांग, बाजू आदि पर गंभीर चोटें लग गई.

Advertisements

मैं बहुत हिम्मत ,दलेरी और धैर्य रखते हुए गंभीर रूप से घायल नौजवानों को गाड़ी में डालकर सरकारी हस्पताल सरकारी हस्पताल में ले गया.

Advertisements

वहां पर टांडा के डीएसपी दलजीत सिंह खख ट्रैफिक इंचार्ज होशियारपुर और माननीय पुलिस थाना हरियाना इंचार्ज मौके पर पहुंचे पुलिस थाना हरियाना ने पुलिस चौकी इंचार्ज ए एस आई राजविंदर सिंह के बयानों के आधार पर 9 के करीब जानकार और 10 के करीब अज्ञात नौजवानों पर मामला दर्ज करके नौजवानों को पकड़ने के लिए उनकी धरपकड़ और जगह-जगह छापेमारी कर रही है समाचार लिखे जाने तक 4-5 नौजवान पुलिस के गिरफ्त में आ गए थे बाकी नौजवानों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply