अध्यापक दिवस पर एप लांच कर मनाया ” शिक्षक दिवस”

(प्रेजेटेशन पब्लिक स्कूल जुगियाल मे एप लांच करते हुये रेनू शर्मा, साहिब सीतल सिंह, देवेंद्र शर्मा, प्रिंसीपल नीना हाडा)


टीचर डे पर छात्रों को तोहफा,कोरोना की महामारी के चलते छात्रों के बेहतर भविष्य नहीं पड़ेगा असर

संवाददाता सूत्र 6283622953 जुगियाल / पठानकोट (के.के हैप्पी) :शिक्षा के क्षेत्र मे नये आयाम स्थापित करते हुए प्रेजेटेशन पब्लिक स्कूल जुगियाल मे शनिवार को अध्यापक दिवस चेयरपर्सन रेनू बाला की अध्यक्षता मे मोबाईल एप वि वि डिजिटल लांच कर मनाया गया।जिस की जानकारी देते हुये स्कूल के डायरैक्टर साहिब सीतल सिंह बाजवा ने बताया कि समय की निजाकत को देखते हुये तथा कोरोना महामारी के बचाव के लिये एप को लांच करना अति जरूरी हो गया था। इसी के साथ ऐसे समय मे जब छात्र स्कूल नही आ पा रहे तब उनके लिये उनके घर बैठे ही शिक्षा प्रदान करवाने के लिये प्रैजेनटेशन पब्लिक स्कूल बचन बद्ध है।

इस संकट काल मे स्कूल द्वारा मोबाईल एप वि वि डिजिटल लांच कर छात्रों के बेहतर भविष्य के लिये उनको तोहफा दिया गया है। उन्होने बताया कि जिस के सहारे छात्र अपने घर मे ही बैठ कर पढ़ाई और परीक्षा दे सके गे जिस का परिणाम तूरंत छात्रों और उनके अभिवावकों के मोबाईल पर चला जाये गा। उन्होने बताया कि इस एप मे बेहतर टैसटिंग सिस्टम के साथ छात्रों को टाईम मेनेजमैंट के गुण भी मिले गे। क्यों कि भविष्य मे आने वाले सभी प्रतियोगता परीक्षा इसी के उपर निर्भर करते है।

उन्होंने बताया कि इस एप को छात्र और उनके अभिवावक गुगल पले और ऐपल स्टोर मे जा कर पिपिएस डिजीटल लिख कर डायन लोड कर सकते है। वो आप को रजिस्टर कर देगा। उन्होने बताया कि अगर स्कूल के किसी छात्र यां उसके अभिवावक को इसको डाउन लोड करने मे दिकत आती है तो वह स्कूल की प्रिंसीपल यां स्कूल मे संपर्क कर सहायता ले सकता है। इस मौके पर स्कूल की चेयर पर्सन रेनू शर्मा, देवेंद्र शर्मा, प्रिंसीपल नीना हाडा, कोआर्डिनेटर रेनूका त्रिखा, सुमन, कुमार सोनू, दिनेश, मुकेश, दिव्या, रजनी, ऐकता, अंजना के इलावा अन्य मौजूद थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply