भाजयुमो ने पंजाब के हज़ारों विद्यार्थियों एवं लाखों लोगों की मुश्किलों सबंधी मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपा मांग पत्र

(जिलाधीश अपनीत रियात को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र देते आभास शाकिर,योगेश सपरा,रणजीत राना व अन्य कार्यकर्ता)

केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग की तरह पंजाब सरकार भी दसवीं कक्षा के हर बच्चे से इंसाफ़ करे : आभास शाकिर

ओपन प्राइवेट पढ़ाई के साथ काम कर घर चलाने वाले बच्चों को इंसाफ़ दिलवाकर ही रहेंगे : योगेश सपरा

होशियारपुर 9 सितंबर (चौधरी ) : करोना महामारी में सरकारी नियमों की पालना करते आज भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने पंजाब भाजपा प्रधान अशवनी शर्मा के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब प्रधान भानु प्रताप राणा के नेतृत्व मे पूरे पंजाब के जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नाम पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के अधीन पूरे राज्य में चल रहे 596 शिक्षा केंद्रों पर पड़ रहे दसवीं कक्षा के 31 हज़ार छात्रों के रोके गये नतीजों को सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के लाखों दसवी के छात्रों की तरह जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नाम मांगपत्र डी.सी मैडम अपनीत रियात को दिया।इस कड़ी के अंतर्गत होशियारपुर व मुकेरीयाँ के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के प्रोग्राम इंचार्ज आभास शाकिर के साथ मांगपत्र दे हज़ारों विद्यार्थियों एवं लाखों लोगों की मुशकिल को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का साधन बनकर कार्य किया।

इस मौके होशियारपुर आए प्रदेश प्रोग्राम इंचार्ज आभास शाकिर ने बताया की पंजाब सरकार का पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मामले के बाद यह दूसरा मामला सामने आया है कि हर प्रकार से स्कूलों एवं कालेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे मजबूर एवं गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है ।जो साबित करता है की पंजाब सरकार हर स्तर पर हर प्रकार से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने,नौजवानों को सुविधाएं देने,नशाखोरी को रोकने,रोज़गार देने मे फेल हो गई है।इसलिए कम से कम अब केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग की तरह पंजाब सरकार भी दसवीं कक्षा के हर बच्चे से इंसाफ़ करे।इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मुकेरियां के प्रधान योगेश सपरा ने कहा हर कीमत पर हम पंजाब में ओपन प्राइवेट केंद्रों में पढ़ाई के साथ-साथ निजी मजबूरी के चलते काम कर घर चलाने वाले बच्चों को इंसाफ़ दिलवाकर ही रहेंगे।इसके लिए चाहे हमें किसी भी प्रकार का संघर्ष करना पड़े।इस मौके पर युवा मोर्चा होशियारपुर पूर्व अद्यक्ष रणजीत राणा भी शामिल थे।





 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply