सेवा केंद्र की ढीली कार्य प्रणाली के चलते दर्जनों गांवों के लोग परेशान

(घरोटा सेवा केंद्र खुद बढ़िया सेवाओं के इंतज़ार में)

सेवा केंद्र में सर्वर डाउन होने के चलते बिल जमा करवाने 14 किलोमीटर दूर आते लोग परेशान

घरोटा 10 सितंबर (शम्मी महाजन) : सेवा केंद्र की ढ़ीली कार्य प्रणाली के चलते 3 दिनों से बिजली बिल जमा नही हो रहे। जिस से इलाके के दर्जनों गांव के लोगो को 14 किलोमीटर दूर पावर कॉम आफिस दीनानगर में जाने को विवश होना पड़ रहा है। जिस को लेकर लोगो मे गहरा रोष पाया जा रहा है।पूर्व सरपंच नरेश कुमार,पंच संजीव मेहरा, विजय कुमार, कर्ण कुमार,वरयाम चंद,अजय,कुलदीप ने कहा कि जब सेवा केंद्र खुला था,उस समय एक छत के नीचे अनेकों सेवाए देने की बात कही गईं थी।लोगो मे भी यह खुशी थी किउनको कार्यो के लिए दूर दराज शहरों में जाने से छुटकारा मिलेगा।उनकी उमीदो पर उस समय पानी फिर गया। जब लंबी लाइन,सर्वर डाउन, कम काउंटर, धीमी गति से लोगो को  रोजाना परेशान होना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि लोग 3 दिन से बिजली बिल जमा करवाने को चक्र लगा रहे है। हर बार सर्वर डाउन होने की बात कह वापिस लौटाया जा रहा है।लोग मजबूरन 14 किलोमीटर दूर जा फिर  कैफ़े ते मंहगे रेट पर बिल जमा करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उधर  लोगो ने मांग की जल्द सेवा केंद्र में काउंटर की संख्या बढ़ाने, इंटरनेट, व हर वार सर्वर डाउन की समस्या का हल करने की मांग की है। उधर सेवा केंद्र में सर्वर डाउन के चलते समस्या पेश आई।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply